Srinagar Flight Emergency Landing tmc mp sagarika Ghose stuck mid-air operation sindoor delegation indigo | ‘हिचखोले खा रहा था विमान’, दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में फंसी ये बड़ी नेता, उतरते ही बोली

Srinagar Flight Emergency Landing: श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान के खराब मौसम की वजह से इमरजेंसी में उतरने के पल को याद करते हुए तृणमूल कांग्रेस की नेता सागरिका घोष ने बुधवार को कहा कि ‘‘यह मौत के करीब पहुंचने जैसा अनुभव था.’’ तृणमूल का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर जाने वाली उस उड़ान में सवार था, जिसमें खराब मौसम के कारण व्यवधान उत्पन्न हुआ. इस विमान में प्रतिनिधिमंडल के सदस्य डेरेक ओ’ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुइयां और ममता ठाकुर शामिल थे.

दिल्ली से बुधवार को 220 से अधिक लोगों को लेकर श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान खराब मौसम की वजह से प्रतिकूल परिस्थितियों में फंस गई, जिसके बाद पायलट ने श्रीनगर में विमान यातायात नियंत्रण को ‘आपात स्थिति’ की सूचना दी और फिर उसे सुरक्षित रूप से श्रीनगर में उतारा गया. सोशल मीडिया पर प्रतिकूल स्थिति के क्षणों के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें घबराए हुए यात्रियों को विमान के हिलने के दौरान प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है.

सागारिका घोष ने क्या कहा?

इस घटना पर सागारिका घोष ने कहा, ‘‘यह मौत के करीब पहुंचने का अनुभव था. मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है. लोग चीख रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘उस पायलट को सलाम जिसने हमें उस स्थिति से निकाला. जब हम उतरे तो हमने देखा कि विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था.’’

इंडिगो ने कहा- सभी यात्री सुरक्षित 

इस घटना पर इंडिगो ने प्रेस बयान जारी किया, जिसमें लिखा, “दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. फ्लाइट और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया. विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की देखभाल की और उनकी भलाई और आराम को प्राथमिकता दी. आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव के बाद विमान को रवाना किया जाएगा.”

ये भी पढृें-

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को फिर भारत ने दिया करारा जवाब, 5 पुलिस चौकियां और 1 आतंकी लॉन्च पैड तबाह

Read More at www.abplive.com