पाकिस्तान में सिंध प्रांत के गृहमंत्री के घर को फूंका, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प

नई दिल्ली। पाकिस्तान इन दिनों चौतरफा मुश्किलों से घिरता जा रहा है। एक तरफ बलूचिस्तान में अस्थिरता है तो दूसरी तरफ उसका सिंध प्रांत भी जल रहा है। इस बीच पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गृहमंत्री के घर पर हमले की खबर है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, प्रदर्शनकारियों ने सिंध प्रांत के गृहमंत्री के घर हमला करने के साथ ही घर में भी आगजनी की है। सोशल मीडिया पर अब इसकी वीडियो सामने आने लगे हैं। इस वीडियो में प्रदर्शनकारी खुलेआम फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- युसुफ पठान पाकिस्तान की पोल खोलने नहीं जाएंगे विदेश! डेलिगेशन से नाम लिया वापस

प्रदर्शनकारी नहर निर्माण का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनका​रियों की मौत की खबर से भीड़ उग्र हो गयी। प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री के घर के बाहर भी जबरदस्त फायरिंग की और बाद में घर को आग के हवाले भी कर दिया।

रिपोर्ट की माने तो, सिंध प्रांत और पाकिस्तान सरकार के बीच चोलिस्तान नहर का मुद्दा दोनों सरकार के बीच विवाद का कारण बना हुआ है। पाकिस्तान की शहबाज सरकार चोलिस्तान रेगिस्तान की सिंचाई के लिए सिंधु नदी पर कई नहरों के निर्माण की तैयारी कर रही है। लेकिन इस योजना का पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और सिंध प्रांत के अन्य राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं।

Read More at hindi.pardaphash.com