IPL Team Owner Loss Per Match: आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ पहुंच गया है. मैच में सभी टीमें हर मैच जीतने का पूरा प्रयास करती हैं. लेकिन मुकाबले में एक टीम की जीत और एक की हार होना निश्चित है. वहीं किन्हीं कारणों से कभी-कभी मैच रद्द भी हो जाता है. वहीं आईपीएल जीतने वाली टीम को एक बड़ी अमाउंट प्राइज मनी के तौर पर मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक आईपीएल मैच हारने पर टीम के मालिकों को कितना नुकसान होता है, यहां जानिए.
आईपीएल पर खर्च होते हैं करोड़ों रुपये
आईपीएल टीमों के मालिक सबसे पहले फ्रेंचाइजी खरीदने में करोड़ों रुपये खर्च करते हैं. वहीं फिर इस टीम के लिए नीलामी के वक्त खिलाड़ियों को खरीदने में भी खूब पैसा खर्च होता है. सभी टीम के मालिक चाहते हैं कि उनके प्लेयर्स ज्यादा से ज्यादा मैच जीतें, क्योंकि हर एक मैच हारने पर टीम के मालिकों को काफी नुकसान होता है.
IPL की ब्रांड वैल्यू
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अनुसार, आईपीएल 2023 की कॉमर्शियल वैल्यू 11.2 बिलियन डॉलर थी. वहीं आईपीएल की व्यूअरशिप भी काफी ज्यादा होती है. आईपीएल 2024 के 620 मिलियन से अधिक यूजर थे, जिससे इस टूर्नामेंट की व्यूअरशिप टाइमिंग 350 बिलियन मिनट रही. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2024 की कॉमर्शियल वैल्यू 16.4 बिलियन डॉलर रही थी.
एक मैच हारने पर कितना नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स के इन आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि आईपीएल केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एक बहुत बड़ा बिजनेस मॉडल है. आईपीएल टीम के मालिकों को टिकट बिकने से लेकर स्पॉन्सरशिप और मीडिया राइट्स में भी एक बड़ा हिस्सा होता है. मीडिया राइट्स का 40 से 50 फीसदी हिस्सा फ्रेंचाइजी को मिलता है. वहीं टिकट सेल का भी 80 फीसदी हिस्सा टीम मालिकों को दिया जाता है. अगर कोई टीम मैच हारती है तो इससे उस टीम के मैच की व्यूअरशिप कम होती जाती है. इसके साथ ही स्टेडियम की टिकट भी कम बिकती हैं, जिससे आईपीएल टीमों के मालिकों का भी बड़ा नुकसान होता है.
यह भी पढ़ें
CSK-KKR से लखनऊ-हैदराबाद तक, प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं करने वाली टीमों को कितनी मिलेगी प्राइज मनी?
Read More at www.abplive.com