गाजीपुर में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से 4 की मौत, अखिलेश यादव बोले-सरकार उत्तरदायी लोगों को करें बर्खास्त, मृतकों व घायलों को दे मुआवज़ा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करंट लगने से चार लोगों की हुई मौत पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, सरकार और बिजली विभाग के इसके लिए एक दूसरे को जिम्मेदार न ठहराएं बल्कि इसकी जांच कराके दोषियों को बर्खास्त करें।

पढ़ें :- जिस तरह से नौकरियों के बारे में की गई पोस्ट डिलीट कर दी गयी, वैसे ही नौकरियां भी उप्र से डिलीट कर दी गयीं: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, उप्र के गाजीपुर में हाइटेंशन लाइन से करंट लगने के कारण 4 लोगों की मौत और अन्य कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना दुखद है। सरकार और बिजली विभाग इसके लिए एक-दूसरे को ज़िम्मेदार न ठहराये बल्कि जांच बिठाये, इन मौतों के लिए उत्तरदायी लोगों को बर्खास्त करे और मृतकों-घायलों को मुआवज़ा दे।

उन्होंने आगे कहा, साथ ही सरकार बार-बार बिजली जाने और 24 घंटे बिजली न आने के ख़िलाफ़ हो रहे धरना-प्रदर्शन का संज्ञान ले। यदि इस सरकार ने बिजली उत्पादन का नया प्लांट लगाया होता या पूर्व में सपा सरकार में बने बिजली घरों को ठीक से चलाया होता और उत्पादन बढ़ाया होता तो प्रदेश की ऐसी बदहाली न होती। सोलर प्लांट की सुध न जाने भाजपा सरकार को कब आयेगी।

बता दें कि, यूपी के गाजीपुर में काशी दास बाबा के पूजा के दौरान ये हादसा हुआ। यहां हरे बांस में झंडा लगाते समय चार लोगों की हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए, जिसके कारण उनकी मौत हो गयी। वहीं, तीन लोग घायल हो गए। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए।

Read More at hindi.pardaphash.com