Social Media के जरिए Share Market में Scam का खतरा, SEBI ने दी चेतावनी, बताया बचने के लिए क्या करें शेयर बाजार में आज के वक्त में बहुत सारे लोग पैसे लगाकर रिटर्न कमाना चाहते हैं. कुछ लोग तगड़ा मुनाफा कमा भी लेते हैं, लेकिन कई लोग इसमें पैसे भी गंवा बैठते हैं. इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि कई लोग स्कैम में फंस जाते हैं.

शेयर बाजार में आज के वक्त में बहुत सारे लोग पैसे लगाकर रिटर्न कमाना चाहते हैं. कुछ लोग तगड़ा मुनाफा कमा भी लेते हैं, लेकिन कई लोग इसमें पैसे भी गंवा बैठते हैं. इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि कई लोग स्कैम में फंस जाते हैं. सोशल मीडिया के जरिए भी शेयर बाजार में स्कैम बढ़ रहे हैं. 

निवेशकों को गुमराह करने के लिए ये स्कैमर्स फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं और उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं. इन स्कैमर्स के जरिए WhatsApp ग्रुप लिंक भेजकर निवेशकों को उसमें जोड़ा जा रहा है. इन वाट्सऐप ग्रुप के जरिए VIP ग्रुप और फ्री ट्रेडिंग कोर्स के नाम पर लोगों को फंसाया जा रहा है.

फर्जी स्क्रीनशॉट से फंसाते हैं स्कैमर्स

ये स्कैमर्स खुद को SEBI रजिस्टर्ड एक्सपर्ट या CEO दिखाते हैं. वह फर्जी मुनाफे के स्क्रीनशॉट और झूठे टेस्टिमोनियल्स का इस्तेमाल करते हैं और निवेशकों को नुकसान पहुंचाते हैं. लोगों को गुमराह कर के उनसे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराए जाते हैं और उन्हें ठग लिया जाता है.

SEBI ने लोगों को किया अलर्ट

ऐसे में अनजान लोगों के मैसेज और ग्रुप जॉइन करने से बचें. सिर्फ SEBI रजिस्टर्ड इंटरमीडियरीज़ से ही डील करें. निवेश से पहले https://www.sebi.gov.in/intermediaries.html पर रजिस्ट्रेशन चेक करें. केवल असली ट्रेडिंग ऐप्स और वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें. SEBI रजिस्टर्ड संस्थाओं के सिर्फ असली सोशल मीडिया हैंडल से ही जुड़ें. SEBI ने निवेशकों को इस तरह के स्कैम से सावधान रहने को कहा है.

Read More at www.zeebiz.com