Amazon ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से पुष्टि की है कि Prime Air ड्रोन डिलीवरी सर्विस को फेडरेल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) से अप्रूवल मिल गया है ताकि कंपनी अपने ऑपरेशंस का विस्तार कर सके। इस अप्रूवल के बाद अब कस्टमर्स के पास 60 हजार आइटम्स का एक्सेस होगा जिनकी डिलीवरी वे ड्रोन से करवा सकते हैं। Amazon अब नई प्रोडक्ट कैटिगरी भी डिलीवर कर सकेगी जिनमें iPhone मॉडल्स, Apple प्रोडक्ट्स, Galaxy स्मार्टफोन्स, AirTags, AirPods, Ring डोरबेल, थर्मामीटर आदि शामिल होंगे।
ये सभी डिलीवरी कस्टमर के पास एक घंटे के भीतर पहुंच जाया करेंगी। कस्टमर ड्रोन डिलीवरी ऑप्शन को चेकआउट के समय चुन सकेंगे। यह ऐप और वेबसाइट दोनों के माध्यम से किया जा सकेगा। इसके लिए ग्राहक को योग्य क्षेत्र का होना चाहिए और कार्ट का वजन 2 किलोग्राम के आसपास होना चाहिए। ग्राहक अपनी पसंद का डिलीवरी स्पॉट जैसे ड्राइव वे या यार्ड चुन सकते हैं।
Amazon का कहना है कि ड्रोन यह गिनती कर सकता है कि किसी पते पर पहुँचने और पैकेज को छोड़ने में उसे कितना समय लगेगा। ऑर्डर देने के बाद Amazon एक अनुमानित डिलीवरी विंडो प्रदान करता है। यदि डिलीवरी पूरी नहीं हो पाती है तो Amazon यूजर्स को कारण के साथ सूचित करता है। Prime Air ने “डिलीवरी ज़ोन” की पहचान ऐसे क्षेत्रों के रूप में की है जहां पर पेड़ या इमारतें बाधा न बन सकें। डिलीवरी अमेज़न के नए MK30 ड्रोन से की जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com