Monsoon Update: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा है. एक तरफ भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. दूसरी तरफ कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. बदलते मौसम और उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर आई है. बिहार और झारखंड में समय से पहले मानसून की बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग ने मानसून पर अपडेट जारी किया है. ताजा अपडेट के मुताबिक अब केरल में 25 मई तक मानसून की एंट्री का अनुमान लगाया गया है.
27 मई तक केरल पहुंचेगा मानसून
पहले 27 मई को दक्षिण पश्चिम मानसून के केरल में 27 पहुंचने की बात कही गई थी. केरल से बिहार- झारखंड पहुंचने में मानसून को लगभग 10 से 12 दिन लगते हैं. आम तौर पर मानसून एक जून को केरल के रास्ते भारत में प्रवेश करता है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों राज्यों में जून के पहले सप्ताह मानसून की एंट्री हो सकती है. मानसून का शिद्दत से इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. आम तौर पर 1 जून को केरल के रास्ते भारत में मानसून की दस्तक होती है.
मानसून की खबर से खिले मुरझाए चेहरे
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार समय से पहले दक्षिण पश्चिम मानसून केरल में 25 मई को प्रवेश कर सकता है. ऐसा होने पर बिहार और झारखंड में भी समय से पहले मानसून दस्तक दे सकता है. समय से पहले मानसून आने की सूरत में अच्छी बारिश हो सकती है.
जानें बिहार- झारखंड में एंट्री कब होगी?
बिहार झारखंड में बारिश की स्थिति का पता मानसून की दस्तक के बाद चलेगा. बता दें कि पिछले साल मानसून की बिहार में एंट्री पांच दिनों की देरी से 20 जून को हुई थी. मानसून की एंट्री से बिहार और झारखंड में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. मानसून का सबसे फायदा किसानों को होगा. झमाझम बारिश के बाद किसान सिंचाई में जुट जाएंगे. बारिश के पानी से फसलों में जान आ जाएगी.
ये भी पढ़ें- महिलाओं के लिए कांग्रेस का बड़ा ऐलान, महागठबंधन की सरकार देगी हर माह 2500, मिस्ड कॉल नंबर जारी
Read More at www.abplive.com