west bengal news Drone like objects seen in Kolkata sky police investigating from espionage angle

Kolkata News: पश्चिम बंगाल की राजधानी में कोलकाता में रात के समय आसमान में ड्रोन जैसी कई वस्तुएं मंडराती हुई देखी गईं, जिसके बाद पुलिस ने जासूसी की आशंका सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार रात को हेस्टिंग्स क्षेत्र, विद्यासागर सेतु और मैदान के ऊपर कम से कम आठ से 10 ऐसी संदिग्ध वस्तुएं उड़ती हुई पाई गईं.

घटना पर केंद्र ने बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट 

राज्य प्रशासन के एक वरिष्ठ नौकरशाह ने बताया कि केंद्र ने भी इस घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है. हेस्टिंग्स थाने के कर्मियों ने सबसे पहले ड्रोन जैसी दिखने वाली इन उड़ती हुई वस्तुओं को देखा. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ये ड्रोन जैसी वस्तुएं सोमवार देर रात दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला की दिशा से उड़ती देखी गईं. ड्रोन जैसी ये वस्तुएं हेस्टिंग्स क्षेत्र, सेकंड हुगली ब्रिज (विद्यासागर सेतु) और फोर्ट विलियम (सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय) के ऊपर मंडराती दिखीं.’’

पुलिस के जासूसी विभाग ने शुरू कर दी जांच

नौकरशाह ने बताया कि ड्रोन जैसी वस्तुएं गायब होने से पहले महानगर के पूर्वी हिस्से में पार्क सर्कस क्षेत्र के ऊपर भी देखी गईं. उन्होंने बताया कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग ने पहले ही जांच शुरू कर दी है. अधिकारी ने बताया, ‘‘हम जासूसी की आशंका सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रहे हैं.’’

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि किसी राज्य में ड्रोन जैसी दिखने वाली वस्तु उड़ती हुई दिखी है. जब से भारत और पाकिस्तान के बीच वाद – विवाद हुआ है, उसके बाद से ऐसी तमाम घटना सुनने को मिली है.

यह भी पढ़ें –

BJP ने मुर्शिदाबाद हिंसा की रिपोर्ट पर TMC को घेरा, कहा – ‘हिंदुओं को बनाया गया निशाना’

Read More at www.abplive.com