Google IO 2025 highlights Gmail AI smart replies to copy your tone know how

Google I/O 2025 में कंपनी कई घोषणाएं की हैं जो गूगल ऐप यूजर्स के लिए जिंदगी को पहले से ज्यादा आसान बना देंगी। ऐसा ही कुछ Gmail में भी होने जा रहा है। गूगल की ईमेल सर्विस Gmail अब पहले से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगी क्योंकि इसके स्मार्ट-रिप्लाई अब और स्मार्ट तरीके से काम करेंगे। कंपनी ने जीमेल में Gemini का इंट‍िग्रेशन किया है जो आपके इन-बॉक्स में से जानकारी जुटा सकेगा और पता लगा लेगा कि आप सामने वाले को किस अंदाज में रिप्लाई करते हैं। इसके बाद स्मार्ट रिप्लाई भी उसी अंदाज में आपके लिए ऑटोमैटिक रिप्लाई देगा। 

Gmail का स्मार्ट रिप्लाई फीचर एक ऐसा फीचर है जो आपके ईमेल के लिए एक संभावित उत्तर सुझाता है। लेकिन अब Gemini के आ जाने से यह आपके जीमेल इनबॉक्स से भी जानकारी इकट्ठा कर सकेगा। साथ ही गूगल ड्राइव से भी इन्फॉर्मेशन ले लेगा। इस जानकारी के आधार पर यह आपके टोन, और स्टाइल में रिप्लाई दे सकेगा। 

गूगल ने पिछले साल स्मार्ट रिप्लाई के लिए contextual अपग्रेड जारी किया था। इस अपग्रेड के तहत पहले से ज्यादा लम्बे उत्तर स्मार्ट रिप्लाई में जाने लगे। लेकिन तब भी ये रिप्लाई केवल आपके जीमेल थ्रैड आधारित जानकारी के आधार पर ही रेस्पॉन्स भेजते थे। लेकिन नए बदलावों के बाद अब भेजे जाने वाले उत्तर में पहले से ज्यादा प्रासंगिकता मिलेगी। यह सिर्फ एक शॉर्ट रिप्लाई नहीं होगा। 

इसके पीछे गूगल का विचार यह है कि Gemini अब उस सिचुएशन को समझ सकता है जिसके आधार पर आप रिप्लाई देना चाहते हैं। यह खुद ही दूसरी फाइल्स को खंगाल डालता है और लम्बे लम्बे थ्रेड्स को पढ़ लेता है ताकि रेस्पॉन्स में भेजी गई सभी जानकारी सही हो। जिस व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं, उसके आधार पर स्मार्ट रिप्लाई अब टोन और स्टाइल का भी ख्याल रख सकता है। उदाहरण के लिए अगर आप अपने मैनेजर को कोई ईमेल लिख रहे हैं तो यह ज्यादा फॉर्मल रिप्लाई का सुझाव देगा। अगर आप अपने दोस्त के साथ बात कर रहे हैं तो यह कैजुअल टेक्स्ट सुझाएगा। 

स्मार्ट रिप्लाई सबसे पहले वेब, iOS और Android पर अंग्रेजी में उपलब्ध होगा। उसके बाद जुलाई में Google Labs में अल्फा में लॉन्च किया जाएगा। इस साल की तीसरी तिमाही में यह फीचर आम तौर पर उपलब्ध होने की उम्मीद है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com