Siddhant Chaturvedi-Sara Tendulkar Break Up: एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और सारा तेंदुलकर के कुछ समय पहले ही रिलेशनशिप की खबरें सामने आई थीं. दोनों को साथ में स्पॉट भी गया था. उन्होंने अपनी फैमिलीज को भी एक-दूसरे से मिलवाया था. लेकिन अब खबरें हैं कि दोनो ने ब्रेकअप भी कर लिया है.
सिद्धांत ने किया सारा तेंदुलकर से ब्रेकअप
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुद ही रिलेशनशिप को खत्म किया. सोर्स के हवाले से लिखा, ‘ब्रेकअप हाल ही में हुआ है. ये सिद्धांत थे जिन्होंने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया. ये फैसला उन्होंने एक-दूसरे के पेरेंट्स से मिलने के बाद किया. दोनों ने इस रिश्ते की शुरुआत सीरियस नोट पर की थी. लेकिन फैमिली इंट्रोडक्शन के बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली.’
सिद्धांत और सारा के ब्रेकअप की असल वजह अभी सामने नहीं आई है.
बता दें कि सारा का सिद्धांत चतुर्वेदी से पहले क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ नाम जुड़ा था. हालांकि, शुभमन गिल ने इसे अफवाह बताया था और साफ कहा था कि वो किसी को डेट नहीं कर रहे हैं. वो सिंगल हैं और क्रिकेट करियर पर फोकस कर रहे हैं.
नव्या नवेली नंदा के साथ जुड़ा था सिद्धांत का नाम
वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी की बात करें तो उनका नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ जुड़ा था. नव्या और सिद्धांत के पिछले साल ही ब्रेकअप की खबरें सामने आई थी.
सिद्धांत चतुर्वेदी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने गली बॉय से शुरुआत की थी. इस फिल्म से उन्हें बहुत नेम-फेम मिला था. इसके बाद वो बंटी और बबली 2, गहराइयां, फोन भूत, खो गए हम कहां और युध्रा जैसी फिल्मों में दिखे. अब वो धड़क 2 और दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- Mission Impossible BO Collection Day 4: चार दिन में सिर्फ इतनी ही कमाई कर पाई टॉम क्रूज की फिल्म, ऐसा रहा हाल
Read More at www.abplive.com