Nautapa 2025 start 25 may to 3 june do not these thing during heat wave

ज्येष्ठ माह के 9 दिन ऐसे होते हैं, जब सूर्य की तपिश या गर्मी चरम पर होती है. इसे ही नौतपा या नवतपा कहा जाता है. इस साल नौतपा की शुरुआत 25 मई से हो रही है जोकि 3 जून 2025 तक रहेगी. इस समय सूर्य रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं और सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती है.

ज्येष्ठ माह के 9 दिन ऐसे होते हैं, जब सूर्य की तपिश या गर्मी चरम पर होती है. इसे ही नौतपा या नवतपा कहा जाता है. इस साल नौतपा की शुरुआत 25 मई से हो रही है जोकि 3 जून 2025 तक रहेगी. इस समय सूर्य रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं और सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती है.

शास्त्रों के अनुसार नौतपा के समय कुछ कार्यों को न करने की सलाह दी गई है. नौतपा में ये काम स्वास्थ्य और धार्मिक दृष्टिकोण से शुभ नहीं माने जाते हैं. इसलिए यह जान लीजिए कि नौतपा के 9 दिनों में कौन से 9 काम करने से बचना चाहिए.

शास्त्रों के अनुसार नौतपा के समय कुछ कार्यों को न करने की सलाह दी गई है. नौतपा में ये काम स्वास्थ्य और धार्मिक दृष्टिकोण से शुभ नहीं माने जाते हैं. इसलिए यह जान लीजिए कि नौतपा के 9 दिनों में कौन से 9 काम करने से बचना चाहिए.

नौतपा के दौरान अत्यधिक तेल-मसाले युक्त भोजन करने से बचना चाहिए. इस समय बैंगन खाने की भी मनाही होती है. साथ ही इन दिनों में मांसहार भोजन से भी परहेज करें.

नौतपा के दौरान अत्यधिक तेल-मसाले युक्त भोजन करने से बचना चाहिए. इस समय बैंगन खाने की भी मनाही होती है. साथ ही इन दिनों में मांसहार भोजन से भी परहेज करें.

नौतपा के दौरान शुभ कार्य भी नहीं करने चाहिए. इस समय शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्यों को टाल देना ही उचित रहता है.

नौतपा के दौरान शुभ कार्य भी नहीं करने चाहिए. इस समय शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्यों को टाल देना ही उचित रहता है.

नौतपा के 9 दिनों में आंधी-तूफान की संभावना भी अधिक रहती है. इसलिए समय लंबी दूरी की यात्रा भी न करें. सूर्य की तेज किरणों का बच्चों की सेहत का बुरा असर पड़ता है. इसलिए दोपहर के समय बच्चों को घर से बाहर न भेंजे और खुद भी दोपहर के भोजन के बाद कुछ समय विश्राम करें.

नौतपा के 9 दिनों में आंधी-तूफान की संभावना भी अधिक रहती है. इसलिए समय लंबी दूरी की यात्रा भी न करें. सूर्य की तेज किरणों का बच्चों की सेहत का बुरा असर पड़ता है. इसलिए दोपहर के समय बच्चों को घर से बाहर न भेंजे और खुद भी दोपहर के भोजन के बाद कुछ समय विश्राम करें.

नौतपा के दौरान अगर घर पर कोई जरूरतमंद कुछ मांगने के लिए आ जाए तो इसे खाली हाथ वापिस न भेंजे. आप अपने सामर्थ्यनुसार कुछ न कुछ चीजों का दान जरूर करें.

नौतपा के दौरान अगर घर पर कोई जरूरतमंद कुछ मांगने के लिए आ जाए तो इसे खाली हाथ वापिस न भेंजे. आप अपने सामर्थ्यनुसार कुछ न कुछ चीजों का दान जरूर करें.

नौतपा का संबंध सूर्य से होता है. इसलिए इस दौरान सूर्य से संबंधित चीजें जैसे- गेहूं, गुड़, सोना, माणिक्य, तांबा, लाल वस्त्र, घी, केसर आदि जैसी चीजों का अनादर न करें.

नौतपा का संबंध सूर्य से होता है. इसलिए इस दौरान सूर्य से संबंधित चीजें जैसे- गेहूं, गुड़, सोना, माणिक्य, तांबा, लाल वस्त्र, घी, केसर आदि जैसी चीजों का अनादर न करें.

Published at : 21 May 2025 08:07 AM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com