Nothing Phone (3) की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन एंट्री मारेगा नथिंग का सबसे तगड़ा फोन

Nothing Phone (3)
Image Source : FILE
नथिंग फोन 3 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Nothing Phone 3 की लॉन्च डेट कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है। नथिंग का यह फोन जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। 2023 में कंपनी ने Phone 2 लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी अपनी इस सीरीज का फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। पिछले साल कंपनी Nothing Phone (2a) सीरीज लेकर आई थी। पिछले महीने नथिंग ने Phone (3a) सीरीज ग्लोबली पेश किया है।

लॉन्च डेट कंफर्म

Nothing ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट टीज की है। साथ ही, पोस्ट में यह कंफर्म किया है कि इसे जुलाई 2025 में पेश किया जाएगा। कंपनी ने इस पोस्ट के साथ 6 सेकेंड का एक टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसमें 3 नंबर देखा जा सकता है। पोस्ट के मुताबिक, इस फोन को 3 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। पिछले दिनों कंपनी के CEO कार्ल पे ने इसकी कीमत की जानकारी दी थी। यह फोन 800 पाउंड यानी लगभग 90,000 रुपये में आ सकता है।

मिलेंगे ये खास फीचर्स

Nothing Phone 3 के डिजाइन में बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। इस फोन के बैक में OnePlus 12 की तरह सर्कुलर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन के बैक में आइकॉनिक Glyph इंटरफेस मिलेगा, जो यूजर्स को कॉल, मैसेज और अन्य नोटिफिकेशन पर अलर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED LTPO डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स तक होगा।

यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज मिल सकता है। यह फोन 5,000mAh की बैटरी और 50W वायर्ड के साथ 20W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिल सकता है।

इसमें AI ड्रिवन फीचर जैसे कि सर्किल-टू-सर्च, स्मार्ट ड्राअर, वॉइस ट्रांसक्रिप्शन और बिल्ट-इन AI असिस्टेंट मिल सकते हैं। Nothing Phone 3 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसके तीनों कैमरे 50MP के होंगे। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें –

Read More at www.indiatv.in