MI vs DC : आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच बुधवार अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ की दृष्टी से यह मैच काफी अहम होगा. बता दें कि मुंबई इंडियंस फिलहाल 14 अंकों और 1.156 के सकारात्मक नेट रन-रेट (NRR) के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत से प्लेऑफ में मुंबई की जगह प्लेऑफ में पक्की हो जाएगी. MI के 16 अंक हो जाएंगे और दिल्ली बाहर हो जाएगी. वहीं दिल्ली अपना आखिरी मैच जीत भी जाती है तो केवल 15 अंक तक ही पहुंच पाएगी. चलिए बुधवार को दिल्ली और मुंबई के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले हेड को टू हेड (Head To Head) के बारे में जान लेते हैं
MI vs DC मैच में देखने को मिल सकती है कांटे की टक्कर
बुधवार को दिल्ली के पारे में ओर इजाफा देखने को मिल सकता है. क्योंकि, अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 63वें मुकाबलें में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) की टीम आमने-सामने होगी. इस मैच में फैंस को एक जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 22 गज की पट्टी पर महासंग्राम देखने को मिल सकता है. बता दें कि दोनों स्टार खिलाड़ियों की भरमार है जो अपना प्रभाव छोड़ सकते है.
कौन-टीम मार सकती है बाजी, क्या कहते हैं हेड टू हेड के आंकड़े
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) का आईपीएल के इतिहास में 36 मैच खेले हैं. जिसमें 20 मैचों में मुंबई को जीत मिली. जबकि दिल्ली को मुंबई के खिलाफ सिर्फ 16 मैच ही जीत पाई. हेड टू हेड (Head To Head) के आंकड़ो की बात करे तो ऐसे में मुंबई की टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. क्या दिल्ली इस मैच में मुंबई को हराकर इन आंकड़ो में कुछ फेरबदल कर सकती है ?
इस सीजन मुंबई की दिल्ली के खिलाफ दूसरी जीत पर होगी नजर
आईपीएल 2025 के 29वें मैच में दिल्ली और मुंबई की टीमें आमने सामने थी. जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी.इस करीबी मुकाबले में एमआई ने डीसी को 12 रनों से हरा दिया था. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या दिल्ली पिछली हार का बदला ले पाएंगी या फिर मुंबई इस सीजन दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज कर सकती है.
यह भी पढ़े : Rishabh Pant के सामने खड़ी हुई मुश्किलें, टी20 फॉर्मेट से हमेशा के लिए खत्म हो सकता है करियर, सामने आई ये बड़ी वजह
Read More at hindi.cricketaddictor.com