Cannes 2025 : रुचि गुजर ने पीएम मोदी के चेहरे वाला नेकलेस पहन बटोरी सुर्खियां,लुक देखते ही देखते वायरल

Cannes 2025 : कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में दुनिया भर की हस्तियां अपने फैशन से सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं भारतीय एक्ट्रेस रुचि गुजर (Indian actress Ruchi Gujjar) ने अपने अनोखे अंदाज से सबका ध्यान खींचा है। 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल (78th Cannes Film Festival) के रेड कार्पेट पर उन्होंने ऐसा नेकलेस पहना जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का चेहरा उकेरा गया था। उन्होंने इस स्टाइलिश और सांस्कृतिक स्टेटमेंट के जरिए पीएम मोदी को सम्मानित करने की बात कही।अपने इस बोल्ड फैशन मूव को लेकर रुचि ने कहा,कि मैं इस नेकलेस के जरिए हमारे देश के नेता और प्रेरणा स्त्रोत पीएम मोदी (PM Modi) को ट्रिब्यूट देना चाहती थी। इस नेकलेस ने इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं और यह लुक देखते ही देखते वायरल हो गया।

पढ़ें :- Cannes: शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल ने कान्स रेड कार्पेट पर ली एंट्री, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया बवाल
पढ़ें :- Cannes: ऑफ शोल्डर गाउन मौनी रॉय कान्स फेस्टिवल में हुई शामिल, हीरों का हार और नीलम की अंगूठी पर टिकी फैंस की नजरें

रुचि गुजर ने इस मौके पर डिज़ाइनर रूपा शर्मा द्वारा डिज़ाइन किया गया एक शानदार गोल्ड लहंगा पहना था जिसमें गोटा पट्टी, मिरर वर्क और भारी कढ़ाई की गई थी। लहंगे के साथ मैच करता डीप नेक ब्लाउज़ और राम ऑफ ज़रीबारी का तैयार किया गया बंधेज दुपट्टा उनके लुक को और भी खास बना रहा था। इस पूरे परिधान में राजस्थान की पारंपरिक कला और संस्कृति की झलक साफ देखी जा सकती थी।

अपने बयान में रुचि ने कहा कि यह दुपट्टा पहनना ऐसा था जैसे मैंने राजस्थान की आत्मा को ओढ़ लिया हो। उनका ये पारंपरिक लेकिन पावरफुल लुक भारतीय फैशन को ग्लोबल मंच पर मजबूती से पेश करता है। कुल मिलाकर, जहां कांस में ग्लैमर का तड़का हमेशा चर्चा में रहता है, वहीं रुचि गुजर ने अपने सांस्कृतिक जुड़ाव और राष्ट्र के प्रति सम्मान को सामने रखकर एक मजबूत संदेश दिया है।

Read More at hindi.pardaphash.com