Shani Jayanti 2025: कर्म के देवता शनि देव महाराज के जन्मोत्सव को शनि जयंती के नाम से जाना जाता है. हर वर्ष ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को शनि देव का जन्मोत्सव मनाया जाता है. शनि देव भगवान सूर्य और माता छाया के पुत्र हैं. साल 2025 में शनि जयंती 27 मई, 2025 मंगलवार के दिन मनाई जाएगी.
शनि जयंती 2025 तिथि? (Shani Jayanti 2025 Tithi)
- अमावस्या तिथि की शुरूआत 26 मई, 2025 को दोपहर 12.11 मिनट पर शुरू होगी.
- अमावस्या तिथि का अंत 27 मई, 2025 सुबह 8.31 मिनट पर होगा.
- शनि जयन्ती मंगलवार,27 मई 2025 को मनाई जाएगी.
- संयोग से शनि जंयती मंगलवार के दिन पड़ने से इस दिन आप बड़े मंगल और शनि जयंती और अमावस्या तिथि को इस साथ मना सकते हैं.
इस दिन कुछ विशेष चीजों का दान आपको जीवन में उन्नति प्रदान कर सकता है. जानते हैं वो कौन-सी चीजों का दान है जिसे शनि जयंती के दिन करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होगी.
शनि जयंती 2025 दान (Shani Jayanti 2025 Daan)
काले तिल – शनि जयंती पर काले तिल का दान जरुर करें. इसका दान बहुत शुभ माना गया है. काले तिल को आप शनि देव को तेल चढ़ाने समय भी अर्पित कर सकते हैं.
सरसों का तेल- शनि जयंती पर सरसों का तेल शनि देव को चढ़ाना बहुत अच्छा होता है. इस दिन शनि देव के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसमें काले तिल भी डालें.
काले कपड़ों का दान- शनि जयंती के दिन काले वस्तों का दान करें. अगर काले वस्त्र नहीं हैं तो किसी भी रंग के वस्त्र का दान किसी जरुरमंद को कर सकते हैं.
काले जूतों का दान- शनि जयंती पर किसी भी जरुरतमंद को जूतों या चप्पल का दान करना चाहिए. शनि जयंती का पर्व ज्येष्ठ माह की गर्मी में पड़ता है. इसीलिए धूप में किसी को चप्पल देता अच्छा माना गया है.
लोहे का दान- शनि जयंती पर लोहे का दान करना शुभ माना गया है. इस दिन कील, बर्तन या किसी भी लोहे की चीज का दान कर सकते हैं. इससे शनि दोष से मुक्ति मिलती है.
छाते का दान- शनि जयंती के दिन काले छाते का दान अच्छा होता है. ज्येष्ठ माह की गर्मी में छाता लोगों को शांति प्रदान करता है.
उड़द की दाल- शनि जयंती के दिन काले उड़द का दान करें. ऐसा करने से जीवन में चल रही पैसों की तंगी से मुक्ति मिलती है.
ये भी पढ़ें: Jyeshtha Amavasya 2025 Date: मई 2025 में अमावस्या कब है, इस दिन पितरों की पूजा कैसे करें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com