Rahu Ketu transit 2025 love fights increase in married life Know your zodiac sign

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई 2025 को राहु और केतु का बड़ा राशि परिवर्तन (Rahu Ketu Transit 2025) हो चुका है, जिसे वैदिक ज्योतिष में एक अत्यंत प्रभावशाली और निर्णायक गोचर माना जाता है.

यह गोचर करीब 18 महीनों तक प्रभावी रहता है और इसका असर व्यक्ति के जीवन के कई क्षेत्रों पर पड़ता है खासकर रिश्ते, विवाह, प्रेम संबंध और मानसिक स्थिति पर.

18 साल बाद राहु कुंभ राशि में और केतु सिंह राशि में गोचर करेंगे. चूंकि राहु-केतु छाया ग्रह होते हैं, इसलिए ये दिखते नहीं हैं लेकिन इनका प्रभाव अदृश्य रूप से बहुत गहरा होता है. इन्हें ‘विचारों का ग्रह’ भी कहा जाता है और यह लोगों के व्यवहार, सोचने के तरीके और रिश्तों पर सीधा असर डालते हैं.

राहु-केतु का गोचर 2025 का सबसे अहम ज्योतिषीय परिवर्तन है, जो आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन को गहराई से प्रभावित कर सकता है. जहां कुछ राशियों को संबंधों में मजबूती मिलेगी, वहीं कुछ को रिश्तों में सावधानी और धैर्य से काम लेना होगा. सही समय पर सही उपाय करने से जीवन में संतुलन बना रहेगा.

मेष राशि
राहु-केतु का यह गोचर वैवाहिक जीवन में गलतफहमियों को जन्म दे सकता है. जीवनसाथी के साथ बातों को लेकर टकराव संभव है. प्रेमी-प्रेमिका के बीच भी ईगो टकरा सकता है. संयम और संवाद से रिश्ते संभाले जा सकते हैं.
उपाय: मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें और लाल चंदन का तिलक लगाएं.

वृषभ राशि
आपके लिए यह गोचर अच्छे संकेत ला सकता है. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी और जिनका रिश्ता टूटा हुआ है, वह भी सुधर सकता है. शादी के योग भी बन सकते हैं.
उपाय: शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा करें और दही-चीनी का भोग लगाएं.

मिथुन राशि
यह गोचर आपके रिश्तों में अस्थिरता ला सकता है. बेवजह शक और संदेह रिश्तों को बिगाड़ सकता है. शादीशुदा लोग घर की शांति को लेकर चिंतित हो सकते हैं.
उपाय: बुधवार को गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं और हरे रंग के वस्त्र पहनें.

कर्क राशि
आपका प्रेम जीवन अचानक मजबूत हो सकता है. विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं. यदि पहले से कोई रिश्ता है, तो उसमें भावनात्मक गहराई बढ़ेगी.
उपाय: चंद्रमा को दूध अर्पित करें और “ॐ चं चंद्राय नमः” का जाप करें.

सिंह राशि
आपको अपने क्रोध और ईगो पर नियंत्रण रखना होगा. यह गोचर आपकी लव लाइफ में परेशानी ला सकता है. शादीशुदा लोग घर-परिवार की जिम्मेदारियों से परेशान हो सकते हैं.
उपाय: रविवार को सूर्य देव को जल अर्पित करें और आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें.

कन्या राशि
प्रेम संबंधों के लिए यह समय अच्छा है. पुराने रिश्तों में नई जान आ सकती है और अविवाहितों को अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है. शादीशुदा लोगों को एक-दूसरे की भावनाओं को समझना होगा.
उपाय: बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं और भगवान गणेश की पूजा करें.

तुला राशि
राहु-केतु का यह गोचर रिश्तों में दूरी ला सकता है. किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से तनाव बढ़ सकता है. रिश्तों में पारदर्शिता रखें और जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें.
उपाय: शनिवार को काले तिल और सरसों के तेल का दान करें, “ॐ राहवे नमः” मंत्र का जाप करें.

वृश्चिक राशि
यह गोचर आपके लिए चेतावनी है. प्रेमी युगलों को धोखा मिल सकता है. शादीशुदा लोगों को जीवनसाथी की सेहत और मानसिक स्थिति का ध्यान रखना होगा.
उपाय: मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं और कर्जमुक्त होने की प्रार्थना करें.

धनु राशि
आपके लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. संबंधों में ठंडापन या अलगाव आ सकता है. काम के बोझ से निजी संबंध प्रभावित हो सकते हैं.
उपाय: बृहस्पतिवार को पीली चीजें दान करें और “ॐ बृं बृहस्पतये नमः” का जाप करें.

मकर राशि
राहु-केतु का यह गोचर प्रेम जीवन में स्थिरता लाएगा. शादीशुदा जीवन में खुशहाली लौटेगी. पार्टनर के साथ यात्राएं या कुछ खास योजनाएं बन सकती हैं.
उपाय: शनिवार को काले वस्त्रों से परहेज करें और गरीबों को काले चने का दान करें.

कुंभ राशि
रिश्तों में अचानक से कोई बड़ा निर्णय हो सकता है, जैसे ब्रेकअप या विवाह. समय सकारात्मक रहेगा लेकिन सोच-समझकर कदम उठाएं.
उपाय: शनि मंदिर में दीपक जलाएं और “ॐ कें केतवे नमः” का जाप करें.

मीन राशि
प्रेम और विवाह के मामलों में यह गोचर आपके लिए शुभ रहेगा. जीवन में कोई विशेष व्यक्ति आ सकता है या शादी तय हो सकती है.
उपाय: गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करें और भगवान विष्णु का व्रत रखें.

Read More at www.abplive.com