Asaduddin Owaisi Attack PM Narendra Modi Over Waqf Amendment Bill Says Abdul definitely repairs punctures but does not occupy any land

Asaduddin Owaisi On Waqf Law: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत सरकार के साथ खड़े नजर आए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी वक्फ कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि वक्फ कानून मुसलमानों के खिलाफ है और इसे उन्हें हर हाल में वापस लेना होगा. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान ने हमें तो दूल्हा भाई बना लिया है. हम उनको भी पैगाम दे रहे हैं कि ये हम अपने घर की बात कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री बार-बार अपने भाषण में कहते हैं कि अब्दुल पंचर बनाता है. तो चुन लें वजी-ए-आजम अब्दुल पंचर जरूर बनाता है लेकिन उसने आपके दोस्त मुकेश की तरह एक यतीमखाने पर अपना कब्जा नहीं किया जो आपके दोस्त ने मुंबई में किया. अब्दुल पंचर जरूर बनाता है लेकिन वो किसी की जमीन पर अपना घर नहीं बनाता. प्रधानमंत्री कहते हैं कि अब्दुल गरीब है. तो अब्दुल के साथ राम भी गरीब है. हिंदू भाई भी गरीब हैं क्योंकि भारत के बैंक आपके दोस्त को लोन पर लोन दिए जा रहे हैं.”

‘आपकी कैबिनेट में एक मुसलमान मंत्री तक नहीं’

एआईएमआईएम चीफ ने आगे कहा, “आपने मौलाना आजाद फैलोशिफ खत्म कर दी ताकि कोई मुस्लिम बच्चे पीएचडी और एमफिल न कर सकें. फिर प्रधानमंत्री कहते हैं कि इस कानून में हमने पसमांदा मुसलमानों को शामिल कर रहे हैं, चलिए आपकी बात सुन ली लेकिन मानते तो नहीं. हमें ये भी तो बताओ कि तुम्हारे पास तो एक मुसलमान मंत्री तक नहीं है. जब वो कहते हैं कि किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए तो भारत की इंटेलिजेंस में सिर्फ मुसलमान अधिकारी हैं अगर सच में मानते हो तो डालो फिर.”

‘भारत के मुसलमान चाहें तो इन्हें कानून वापस लेना होगा’

उन्होंने कहा, “अगर भारत के मुसलमान जिस दिन ये तय कर लेंगे कि मैदान नहीं छोड़ेंगे. या तो कानून जाएगा या फिर हम इस जमीन के अंदर चले जाएंगे तो इन्हें ये कानून वापस लेना ही होगा. हमें अपनी जिम्मेदारियों को समझकर उसे निभाना पड़ेगा. डरने और घबराने की जरूरत नहीं है. कानून के दायरे में रहकर हमें ये काम करना ही होगा. चंद्रबाबू नायडू ने भी बहुत बड़ा धोखा दिया.“

ये भी पढ़ें: ‘पहले ही 140 करोड़ आबादी का बोझ, भारत धर्मशाला नहीं’, श्रीलंकाई तमिल ने मांगी शरण तो भड़का सुप्रीम कोर्ट

Read More at www.abplive.com