Stocks to Watch: Delhivery और Bharat Electronics समेत इन शेयरों पर रखें नजर, इंट्रा-डे में रहेगी तेज हलचल – stocks to watch today delhivery dr reddys divis labs premier energies bharat electronics kec international sun pharma pnc infratech in focus on 19 may sensex nifty

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में भी आज फीकी रौनक के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 16 मई को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200.15 प्वाइंट्स यानी 0.24% की गिरावट के साथ 82330.59 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.17% यानी 42.30 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 25019.80 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, डीएलएफ, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, सीएमएस इन्फो सिस्टम्स, डोम्स इंडस्ट्रीज, गुजरात गैस, एचईजी, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जेके पेपर, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, एनएलसी इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी, फाइजर, पीआई इंडस्ट्रीज, क्वेस कॉर्प, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी और जाइडस वेलनेस आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी

Divis Laboratories Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर डिविस लैब का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 23% उछलकर ₹662 करोड़, रेवेन्यू 12.2% बढ़कर ₹2,585 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने प्रति शेयर ₹30 के फाइनल डिविडेंड को भी मंजूरी दी है।

Premier Energies Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर प्रीमियर एनर्जीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 167.2% उछलकर ₹277.8 करोड़, रेवेन्यू 43.9% बढ़कर ₹1,620.8 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी ने सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल्स के एलुमिनियम फ्रेम से जुड़े बिजनेस को लेकर नुवोसोल एनर्जी (Nuevosol Energy) के साथ और सोलर वेफर को बनाने और बेचने के लिए सिनो-अमेरिकन सिलिकॉन प्रोडक्ट्स के साथ ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है।

Delhivery Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर डेल्हीवरी ₹68.5 करोड़ के कंसालिडेटेड लॉस से ₹72.6 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट में पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 5.6% बढ़कर ₹2,191.6 करोड़ पर पहुंच गया कंपनी ने को-फाउंडर और चीफ पीपल ऑफिसर सूरज सहरन (Suraj Saharan) को पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रखें नजर

अमेरिका दवा नियामक एफडीए ने न्यूयॉर्क में स्थित डॉ रेड्डीज के एपीआई मिडिलबर्ग फैसिलिटी की जीएमपी (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज) जांच की और दो ऑब्जरवेशंस के साथ एक फॉर्म 483 जारी किया। यह जांच 12-16 मई के बीच हुई थी।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 7 अप्रैल से ₹572 करोड़ के और ऑर्डर्स मिले हैं। ये ऑर्डर्स इंटीग्रेटेड ड्रोन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्शन सिस्टम (IDDIS), सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDR) और अटैक गेन्स के लिए डेटा कम्यूनिकेशन यूनिट (DCU), जहाजों के लिए एआई-बेस्ड सॉल्यूशंस, सिमुलेटर्स, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, जैमर्स, स्पेयर्स एंड सर्विसेज के लिए मिले हैं।

बल्क डील्स

भारती एयरटेल की प्रमोटर एंटिटी पेस्टल ने कंपनी में 1.16% हिस्सेदारी (7.1 करोड़ शेयर) 1,814.08 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 12,880 करोड़ रुपये में बेच दी है।

गजानिया एडवाइजरी एलएलपी ने डैम कैपिटल एडवाइजर्स के 5.5 लाख शेयर 216.70 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे हैं।

रूट वन फंड I एलपी ने इंडसइंड बैंक के 50.38 लाख शेयर 765.68 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं।

प्रमोटर एंटिटी सज्जन जिंदल फैमिली ट्रस्ट ने जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर में 2% हिस्सेदारी 288.21 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1,210.48 करोड़ रुपये में बेच दी। वहीं सिंगापुर सरकार ने 288.10 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 0.87% हिस्सेदारी हासिल कर ली।

वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के शेयरों की आज एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, हिंदुस्तान कॉपर और मणप्पुरम फाइनेंस में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे तो दूसरी तरफ CDSL (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड) एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।

(स्टोरी में अभी और स्टॉक्स जोड़े जा रहे हैं)

Share Market Outlook: इन 10 बातों से तय होगी शेयर बाजार की चाल

Read More at hindi.moneycontrol.com