
ओपनएआई ने लॉन्च किया नया एआई टूल।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी ओपनएआई ने अपने करोड़ों यूजर्स की मौज करा दी है। ओपनएआई की तरफ से ऐसा टूल पेश किया है जिससे कोडिंग और इंजीनियरिंग सीखना काफी आसान हो जाएगा। दरअसल OpenAI की तरफ से नया AI टूल पेश किया गया है जिसका नाम ‘Codex’ है। कंपनी ने इस एआई टूल को ChatGPT के साथ भी जोड़ दिया है। यह एआई टूल क्साउड बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग टूल है। Codex की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह एक साथ कई सारे काम को संभाल सकता है।
OpenAI ने ‘Codex’ को खासतौर पर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के कामों को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया है। ओपनएआई ने अपने एक लाइव स्ट्रीम के जरिए इसका ऐलान किया। ‘Codex’ बग फिक्सिंग, कोडबेस से जुड़ी तकनीकी जानकारी और इम्प्लीमेंटेशन से संबंधित कई सारे कार्य कर सकता है। यह OpenAI के o3 reasoning model के Codex 1 पर बेस्ड है। ओपनएआई का यह एक ऐसा टूल है जो कि इंसानों जैसी कोडिंग स्टाइल को फॉलो करता है और जब तक टेस्ट पास न हो जाए तब तक वह कोड को करेक्ट करता रहता है।
टास्क पूरा करने में लगेगा इतना समय
कंपनी की मानें तो Codex को किसी भी तरह के टास्क को पूरा करने में करीब 1 से 30 मिनट तक का समय लग सकता है। हालांकि यह टास्क की जटिलता पर निर्भर करेगा। कंपनी का कहना है कि कोडेक्स का वर्कफ्लो पूरी तरह के ऑडिटेबल है जिससे यूजर्स टर्मिनल लॉग्स और टेस्ट आउटपुट्स के जरिए हर एक स्टेप को ट्रेस कर सकते हैं। आपको यह जानना और समझना जरूरी है कि कोडिंग पूरी तरह से अलग वातारण में होती है जिससे निकले कोड को लोकल सिस्टम में इंटीग्रेट किया जा सकता है या फिर इसे GitHub पर अपलोड किया जा सकता है।
आसान स्टेप्स में होगी कोडिंग
आपको बता दें कि ओपनएआई ने Codex को ChatGPT के साइडबार में उपलब्ध कराया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप प्रोग्रामिंग टास्क असाइन करना होगा। इसमें आप एक प्रॉम्प्ट देकर Code चुन सकते हैं। अगर आपको अपने कोडबेस को लेकर किसी तरह का सवाल है तो इसके लिए आप Ask बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि कोडिंग का हर एक टास्क एक अलग क्लाउड वर्कस्पेड में पूरा होता है। इस क्लाउड वर्कस्पेस में आपकी सभी कोड फाइल्स पहले से ही लोड रहती हैं।
ये यूजर्स कर सकते हैं Codex का इस्तेमाल
अगर आप Codex को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बता दें कि ओपनएआई ने फिलहाल इसे सब्सक्रिप्शन प्लान लेने वाले ChatGPT यूजर्स को उपलब्ध कराया है। अभी इसे ChatGPT Pro, Enterprise, और Team प्लान्स यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि कंपनी जल्द ही इसे ChatGPT Plus और Edu प्लान्स में भी जोड़ेगी। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि यह कब तक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Xiaomi इस महीने लॉन्च करेगा 50MP सेल्फी कैमरे वाला फोन, दमदार प्रोसेसर देगा धांसू परफॉर्मेंस
Read More at www.indiatv.in