किस वजह से बढ़ने लगती हैं रिश्ते में दूरियां, रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए क्या करना चाहिए?

रिश्ते को मजबूत कैसे बनाएं?
Image Source : FREEPIK
रिश्ते को मजबूत कैसे बनाएं?

रिलेशनशिप में आना जितना आसान होता है, रिलेशनशिप को निभाना उतना ही ज्यादा मुश्किल होता है। जैसे-जैसे समय बीतता है, रिश्ते में कॉम्प्लिकेशन्स बढ़ती जाती हैं। अगर इन कॉम्प्लिकेशन्स पर सही तरीके से काम न किया जाए, तो पार्टनर्स के बीच में दूरियां पैदा होने लगती हैं। अगर आप भी कॉम्प्लिकेशन्स को हैंडल कर अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आपको अपनी कुछ आदतों पर ध्यान देने की जरूरत है।

गुड लिसनर बनने की कोशिश करें

अक्सर लोग अपनी बात को समझाने के चक्कर में इतना ज्यादा फोकस्ड रहते हैं कि सामने वाले की बात को सुनते ही नहीं हैं। अगर आप भी यही करते हैं, तो आपको गुड लिसनर बनने की कोशिश करनी चाहिए। जब आप अपनी बात कहने के साथ-साथ अपने पार्टनर की बात को सुनकर समझने की कोशिश करेंगी, तो रिश्ते में आने वाली आधी से ज्यादा चुनौतियां खुद-ब-खुद हैंडल होने लगेंगी।

जरूरी है समझौता करना

अगर आप अपनी ईगो को अपने रिश्ते के भी ऊपर रखते हैं, तो यकीन मानिए इस तरह के बर्ताव की वजह से आपका रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाएगा। आपको अपने रिश्ते को और अपने पार्टनर को सबसे आगे रखना है। ईगो के चक्कर में समझौता न करना और हर बात पर सिर्फ अपनी चलाना, इस आदत की वजह से अक्सर रिश्ते बर्बाद हो जाते हैं। रिश्ते की लंबी उम्र के लिए दोनों ही पार्टनर्स को कभी-कभी एक दूसरे के सामने झुक जाना चाहिए।

परिवार की बुराई

कभी-कभी पार्टनर्स एक दूसरे के परिवार को पसंद नहीं कर पाते हैं और उनके सामने ही उनके परिवार की बुराई करने लग जाते हैं। इस आदत की वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच में कभी न मिटने वाली दूरियां पैदा हो सकती हैं। आपको अपने पार्टनर के परिवार की भी उतनी ही इज्जत करनी चाहिए जितनी आप अपने परिवार की करते हैं, तभी आपका रिश्ता मजबूत बन पाएगा।

 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in