Youtube Golden Button: आज के डिजिटल युग में YouTube सिर्फ एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं बल्कि एक कमाई का शानदार प्लेटफॉर्म बन चुका है. लाखों लोग हर दिन वीडियो अपलोड कर रहे हैं और कुछ क्रिएटर्स इससे मोटी कमाई भी कर रहे हैं. लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि YouTube पर कितने व्यूज आने के बाद पैसे मिलने लगते हैं? और आखिर कब मिलता है वह बहुप्रतीक्षित गोल्डन बटन? आइए जानते हैं पूरी जानकारी आसान भाषा में.
कितने व्यूज पर मिलते हैं पैसे?
YouTube से पैसे कमाने के लिए सिर्फ व्यूज ही काफी नहीं होते. आपको YouTube के Partner Program (YPP) का हिस्सा बनना पड़ता है. इसके लिए जरूरी शर्तें हैं.
- चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए
- पिछले 12 महीनों में चैनल पर 4000 घंटे की वॉच टाइम पूरी होनी चाहिए या फिर 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज (पिछले 90 दिनों में)
- साथ ही, YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइंस और पॉलिसीज का पालन भी जरूरी है.
एक बार आपका चैनल YPP में शामिल हो जाता है, तब आप अपने वीडियोज़ पर Ads से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. भारत में आमतौर पर YouTube वीडियो पर CPM (Cost per 1000 impressions) 15 से 150 रुपये तक हो सकता है, जो कंटेंट की कैटेगरी, लोकेशन और ऑडियंस पर निर्भर करता है.
YouTube बटन कब मिलते हैं?
- YouTube अपने क्रिएटर्स को उनके सब्सक्राइबर माइलस्टोन पूरा होने पर अवॉर्ड देता है, जिसे Creator Awards कहते हैं. इसके तीन मुख्य बटन होते हैं.
- Silver Play Button: जब आपके 1 लाख सब्सक्राइबर्स पूरे हो जाते हैं.
- Gold Play Button: जब चैनल 10 लाख (1 मिलियन) सब्सक्राइबर्स तक पहुंचता है.
- Diamond Play Button: जब 1 करोड़ (10 मिलियन) सब्सक्राइबर्स हो जाते हैं.
- गोल्डन बटन एक खास उपलब्धि मानी जाती है, क्योंकि वहां तक पहुंचने के लिए न केवल कंटेंट की क्वालिटी बल्कि लगातार मेहनत और दर्शकों का प्यार जरूरी होता है.
यह भी पढ़ें:
सिर्फ एक मेल और खाली हो सकता है आपका खाता! जानिए इस नए गूगल फ्रॉड से कैसे बचें
Read More at www.abplive.com