ZTE Axon 50 Price
ZTE Axon 50 की कीमत 1799 युआन (लगभग 21,500 रुपये) है। इस फोन को JD.com से खरीदा (via) जा सकता है। फोन सिंगल 12GB RAM + 512GB स्टोरेज कंफिग्रेशन में पेश किया गया है।
ZTE Axon 50 Specifications
ZTE Axon 50 फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 2400×1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 1000 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। यह TÜV लो-ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
प्रोसेसिंग के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है। यह 4nm प्रोसेस पर बना है और इसमें 3.19GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड दी गई है। इसके साथ में कंपनी ने 12 जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज की पेअरिंग की है। फोन MyOS 12 पर रन करता है जो कि ZTE की कस्टम स्किन है।
ZTE Axon 50 में 64MP मेन कैमरा है जिसमें Sony IMX787 सेंसर लगा है। यह OIS को सपोर्ट करता है। दूसरा कैमरा 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है। तीसरा सेंसर 50MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी आती है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह पूरे दिन चल सकती है। इसके अलावा फोन में IR ब्लास्टर फीचर भी दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com