सोलापुर की फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड, 3 लोगों की मौत; 6 को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Maharashtra Factory Fire: महाराष्ट्र के सोलापुर शहर में अक्कलकोट रोड पर MIDC क्षेत्र में बनी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सेंट्रल इंडस्ट्रीज नामक फैक्ट्री में आज अलसुबह करीब 3 बजे अग्निकांड हुआ। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 3 वर्करों को फैक्ट्री से बाहर निकाला गया, जो बुरी तरह झुलस गए थे। प्राथमिक जांच में ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी फैक्ट्री में 5-6 लोगों के फंसे होने की खबर है, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मौके पर बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com