Ajaz Khan Rape Case: इस समय एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. जी हां, कोर्ट ने उन्हें बड़ा झटका देते हुए अग्रिम जमानत याचिका को मुंबई के दिंडोशी सेशन ने खारिज कर दिया है. आपको बता दें कि कोर्ट का ये फैसला बीते दिन शुक्रवार 16 मई को आया.
पढ़ें :- ड्रग के सिलसिले में 26 महीने जेल में काटने के बाद एक्टर को आई पुराने दिनों की याद, कहा- शुक्र है जिंदा बाहर आया…
इसी बीच ये खबर भी सामने आई है कि कोर्ट का ये फैसला आते ही एजाज खान फरार हो गए हैं. यहां तक की एक्टर का मोबाईल फोन भी बंद आ रहा है. जिसके बाद अब मुंबई पुलिस ने एजाज खान की तलाश शुरू कर दी है. एक्टर को पकड़ने के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है.
आपको बता दें कि एजाज खान पर लगे रेप के आरोप के खिलाफ मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था. एक एक्ट्रेस की तरफ से एजाज खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एजाज ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया है. आरोप यह भी लगा था कि एजाज खान ने उसे फाइनेंशियली और प्रोफेशनली मदद देने का झूठा वादा भी किया था.
वहीं मामला दर्ज होने के बाद एजाज खान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई के दिंडोशी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी. पुलिस की तरफ से एक्टर की जमानत याचिका पर विरोध जताया गया था. पुलिस का कहना था कि अगर एजाज खान को जमानत मिल गई तो वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं.
वहीं मामला दर्ज होने के बाद एजाज खान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई के दिंडोशी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी. पुलिस की तरफ से एक्टर की जमानत याचिका पर विरोध जताया गया था. पुलिस का कहना था कि अगर एजाज खान को जमानत मिल गई तो वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं.
Read More at hindi.pardaphash.com