Dividend Stock: हर एक शेयर पर ₹45 का डिविडेंड, 23 मई है रिकॉर्ड डेट – ltimindtree is giving rs 45 per share final dividend for fy25 record date is on may 23

IT सर्विसेज कंपनी LTIMindtree अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 45 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 23 मई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। फाइनल डिविडेंड पर 30 मई को कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी।

इससे पहले LTIMindtree वित्त वर्ष 2025 के लिए 20 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। वित्त वर्ष 2024 के लिए भी कंपनी ने 20 रुपये और 45 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम और फाइनल डिविडेंड दिया था। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।

शेयर एक सप्ताह में 9 प्रतिशत मजबूत

LTIMindtree का शेयर शुक्रवार, 16 मई को BSE पर 5049 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.49 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 68.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर पिछले 1 महीने में 18 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं केवल एक सप्ताह में इसने 9 प्रतिशत की तेजी देखी है। पिछले 6 महीनों में शेयर लगभग 16 प्रतिशत की गिरावट झेल चुका है।

मार्च तिमाही में मुनाफा बढ़ा

LTIMindtree का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2.53 प्रतिशत बढ़कर 1,128.6 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 1,100.7 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 9,771 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 8,893 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 4,602 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 4,585 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com