अगले हफ्ते ये 5 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई – dmart tata chemicals beml and other 2 stocks will create a stir in the market next week check in your portfolio

BTST/STBT Calls for Monday : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। सेंसेक्स 200 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 42 प्वाइंट फिसल गया। निफ्टी 42 प्वाइंट गिरकर 25,020 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 200 प्वाइंट गिरकर 82,331 पर बंद हुआ। हालांकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी रही। निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में गिरावट देखने मिली। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में तेजी नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – DMart

प्रकाश गाबा ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए डीमार्ट में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4192 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 4450 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 4160 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल – Tata Chemicals

राजेश सातपुते ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए टाटा केमिकल्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 863 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 885 से 900 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 845 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Market View: निफ्टी ने वीकली टाइमफ्रेम पर बनाया लॉन्ग बुलिश कैंडल, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल – BEML

कविता जैन ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए बीईएमएल में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3675 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3800 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 3600 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल – Concor

मानस जायसवाल ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए कॉनकोर में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 731 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 755 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 719 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल – Ambuja Cement

अमित सेठ ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए अंबुजा सीमेंट में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 564 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 587 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 558 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Read More at hindi.moneycontrol.com