शहबाज शरीफ के 5 चौंकाने वाले खुलासे, नूर खान एयरबेस पर हमले को लेकर क्या बोले पाकिस्तानी PM?

Pakistan PM News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आखिरकार मान ही लिया कि भारतीय सेना ने नूर खान एयरबेस पर हमला किया है। शुक्रवार रात को एक कार्यक्रम से उनका वीडिया सामेन आया, जिसमें वे कहते सुने गए कि 10 मई की रात करीब 2:30 बजे पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने उन्हें कॉल करके हमले के बारे में बताया था। शहबाज शरीफ का यह कबूलनामा भारतीय सैन्य कार्रवाई के मामले में पाकिस्तान के हमेशा से किए जाने वाले इनकार भरे रवैये के विपरीत है।

भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। पाकिस्तान और POK में एयर स्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था। इस कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल अटैक किए थे। पाकिस्तान के हमले का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। मिसाइल अटैक करके पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए थे। नूर खान एयरबेस को भी मिसाइल अटैक से नुकसान पहुंचा था।

—विज्ञापन—

 

आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा…

1. शहबाज शरीफ ने बताया कि असीम मुनीर ने सेफ लाइन पर फोन करके उन्हें बताया था कि भारतीय सेना ने बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस पर हमला किया है।

2. शरीफ ने कहा कि असीम मुनीर ने उन्होंने यह भी बताया था कि नूर खान एयरबेस के अलावा पाकिस्तान के कुछ अन्य इलाकों में भी भारतीय सेना का मिसाइल अटैक हुआ है।

3. शहबाज शरीफ ने बताया कि नूर खान एयरबेस पर हमला होने के बाद जनरल सैयद असीम मुनीर असीम मुनीर ने 9-10 मई की रात को करीब ढाई बजे फोन किया था।

4. शरीफ ने कहा कि सुबह जब वे अपने घर में बने स्विमिंग पूल में तैराकी कर रहे थे, तब भी मुनीर का फोन आया और उसने कहा हम जीत गए हैं। सीजफायर का ऑफर आया है।

5. शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की वायुसेना द्वारा स्थानीय तकनीक और चीनी जेट विमानों का इस्तेमाल करके हमलों का जवाब दिया गया, लेकिन शरीफ ने बात की भी पुष्टि की कि भारत की मिसाइलों ने पाकिस्तान में अपने लक्ष्य को भेदा।

 

Read More at hindi.news24online.com