Seema Haider News: सीमा हैदर का पूर्व पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर (Ghulam Haider) लगातार भारत सरकार से उसे वापस भेजने की मांग कर रहा है. उसने अपने यूट्यूब चैनल पर एक और वीडियो शेयर किया है और सीमा हैदर के वकील एपी सिंह (AP Singh) पर भड़ास निकाली है. बता दें कि सीमा साल 2023 में अवैध तरीके से अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई थी और नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से शादी कर ली थी. इसी साल सीमा ने अपने पांचवें बच्चे को जन्म दिया है.
गुलाम हैदर ने एपी सिंह पर लगाए बड़े आरोप
गुलाम हैदर ने अपने वीडियो में कहा, “मेरी अपील को कोई नहीं सुन रहा है. मुझे अपने बच्चों से भी बात नहीं करने दिया जा रहा है. एक महीने या दो महीने की बात नहीं है, अब दो साल हो गए हैं लेकिन मेरी परेशानी को कोई नहीं समझ पा रहा है.” गुलाम हैदर ने सीमा हैदर के वकील एपी सिंह पर भी जमकर भड़ास निकाली. उसने आगे कहा, “वह होता कौन है? उसकी हैसियत क्या है? वो होता कौन है सीमा को रोकने वाला? क्या मेरे बच्चों के साथ उसका खून का रिश्ता है? क्या सीमा का वो भाई है?”
गुलाम हैदर ने भारत सरकार से लगाई गुहार
गुलाम हैदर ने कहा, “एपी सिंह चार बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है. मुझे अफसोस है कि मेरी बात पीएम मोदी और सीएम योगी तक पहुंच नहीं पा रही है. मैं बहुत परेशान हूं और जाऊं तो कहां जाऊं? अगर इंसानियत की फिक्र है किसी को तो मेरे बच्चों की भी फिक्र होगी. मुझे दुख है कि दो साल से मेरी बच्चों से बात नहीं करवाई जा रही है, लेकिन मेरी बात नहीं सुनी जा रही है. अल्लाह न करे कि आपके घर में ऐसा हो और आपका सुनने वाला कोई ना हो.”
‘पाकिस्तानी सरकार भी नहीं सुन रही मेरी बात’, बोला गुलाम हैदर
उसने आगे कहा, “सीमा की बहन रीमा भी सामने आई, लेकिन कोई भी हमारी बात नहीं सुन रहा है. पाकिस्तान और पाकिस्तानी सरकार भी हमारी बात नहीं सुन रही है. मैं सबसे अपील करता हूं कि मेरे बच्चों की आवाज सरकार तक पहुंचाएं और उन्हें सही सलामत वापस पाकिस्तान भेज दें. सीमा लोगों को बेवकूफ बना रही है और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. जब बाकी पाकिस्तानियों को वापस अपने देश भेज दिया गया तो सीमा को क्यों नहीं भेजा जा रहा है? सीमा को बचाने के लिए ड्रामा रचा जा रहा है. सबको नजर आ रहा है लेकिन कोई भी आगे नहीं आ रहा है.”
ये भी पढ़ें-
‘मुझे रात 2.30 बजे असीम मुनीर का कॉल आया…’, शहबाज शरीफ ने खुद बताया ऑपरेशन सिंदूर में कहां-कहां हुआ नुकसान
Read More at www.abplive.com