Mole Astrology: समुद्रशास्त्र में समुद्र ऋषि ने भविष्य से जुड़ी कई गूढ़ रहस्यों का ज्ञान दिया है साथ ही इसमें मानव शरीर पर तिल के महत्व व उसके रहस्यों के बारे में भी बताया गया है.
जिस तरह हाथ की रेखाएं व्यक्ति की आर्थिक स्थिति और करियर आदि के बारे में बताती हैं, उसी तरह पैर के तलवे में बने निशान व्यक्ति के राज खोलते हैं. आइए जानते हैं पैरों में तिल होने का क्या मतलब होता है.
पैरों में तिल होने का क्या मतलब है ?
दाहिने पैर में तिल – जिस व्यक्ति के दाहिने पैर में तिल होता है, तो सामुद्रिक शास्त्र में उसे अत्यंत बुद्धिमान और तेज माना जाता है. करियर में ये लोग अच्छा प्रर्दशन करते हैं. ये लोग शिक्षा के क्षेत्र में खूब नाम कमाते हैं और बड़ी सफलता पाते हैं. ये लोग मेहनत करने से पीछे नहीं हटते हैं.
दोनों पैरों में तिल – जिस व्यक्ति के दोनों पैरों में तिल होता है, भाग्य उनका साथ नहीं देता है.ये अक्सर बीमारी से ग्रस्त रहते हैं और मानसिक परेशानी के कारण स्वभाव भी चिड़चिड़ा सा हो जाता है.
तलवे के किनारे – जिन व्यक्तियों के तलवे के किनारे तिल मौजूद होता है वे बहुत क्रिएटिव होते हैं.
एड़ी में तिल – जिस व्यक्ति की एड़ी में तिल होता है, वे बहुत पॉजिटिव होते हैं. ये अक्सर यात्रा करते हैं और वैचारिक रूप से भी अलग होते हैं. अगर तिल दाएं पैर की एड़ी में है तो इन्हें विदेश यात्रा पर जाने का अवसर मिलता है.
तलवे में तिल – जिनके पैरों के तलवे में तिल होता है और यदि वह बिजनेस करते हैं तो उन्हें बेहद लाभ मिलता है. वहीं अगर किसी व्यक्ति के अंगूठे पर तिल है तो व्यक्ति को कार्यकुशल, व्यवहार कुशल और न्यायप्रिय माना जाता है.
बाएं पैर में तिल – सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिस पुरुष के बाएं पैर में तिल होता है, वे आर्थिक तौर पर हमेशा संपन्न रहते हैं. ऐसे लोग दूसरों पर बहुत अधिक खर्च भी करते हैं. स्वभाव से ये बहुत दिलदार होते है. इनसे होने वाली मुलाकात हमेशा लोगों को खुश कर देती है.
Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी व्रत क्यों किया जाता है ? डेट और महत्व जान लें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com