Result Expectations: बाजार की नजर कल और सोमवार को आने वाले नतीजों पर रहेगी। कल डिवीज लैब के नतीजे आएंगे। वहीं सोमवार को पावर ग्रिड, BEL और पेट्रोनेट LNG के नतीजे आएंगे। आइए डालते है एक नजर कैसे रह सकते है इन कंपनियों के नतीजे?
CNBC-आवाज़ पोल के मुताबिक चौथी तिमाही में डिवीज लैब का मुनाफा 2.5 फीसदी घट सकता है। मार्जिन भी फ्लैट रह सकते हैं। जबकि सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 6.5 फीसदी की बढ़त दिखा सकता है और पिछले साल के इसी तिमाही के 2303 करोड़ रुपये से बढ़कर 2452 करोड़ रुपये पर आ सकता है। कस्टम सिंथेसिस में मजबूत ग्रोथ से आय को सपोर्ट मिलेगा। कस्टम सिंथेसिस डबल डिजिट ग्रोथ संभव है। यूनिट-3 से ऊंचे डेप्रिसिएशन से मुनाफे पर असर देखने को मिल सकता है। जेनेरिक बिजनेस में ग्रोथ अनुमान के मुताबिक संभव है।
कहां रहेगी नजर
काकीनाड़ा प्लांट का फेज-1, Peptide बेस्ड प्रोडक्ट पाइपलाइन, गैडोलिनियम बेस्ड प्रोडक्ट और जेनेरिक API के न्यू मॉलेक्यूल पर बाजार की नजर होगी।
आने वाली तिमाहियों में मुनाफा, EBITDA बढ़ने की उम्मीद है। कैपेक्स में भारी बढ़ोतरी का अनुमान है। घरेलू ट्रांसमिशन कैपेक्स से ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है। बढ़ती पावर मांग, रिन्यूएबल एनर्जी बड़े ट्रिगर संभव है। Q4 में कंपनी का मुनाफा 4137 करोड़ रुपये से बढ़कर 4166 करोड़ रुपये पर रहने की उम्मीद है जबकि EBITDA Margins 87.59 फीसदी के मुकाबले 87.35% पर रह सकता है। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में नरमी देखने को मिली।
कहां रहेगी नजर
प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन, नए प्रोजेक्ट पर आउटलुक, डिमांड आउटलुक और कैपेसिटी यूटिलाइजेशन पर बाजार की नजर रहेगा।
717 करोड़ रुपये के ऑर्डर एग्जीक्यूशन से आय को सपोर्ट मिल सकता है। Q4 में कंपनी का मुनाफा 1797 करोड़ रुपये से बढ़कर 1850 करोड़ रुपये पर रहने की उम्मीद है जबकि आय 8564 करोड़ रुपये से बढ़कर 8990 करोड़ रुपये पर रहने की उम्मीद है। फरवरी, मार्च में ऑर्डर बुक में तेजी संभव है। 2 तिमाही में ऊंचे मार्जिन के बाद अब स्टेबल संभव है।
चौथी तिमाही में कंपनी का Adj मुनाफा सालाना आधार पर 16.2 फीसदी बढ़कर 860 करोड़ रुपये पर आ सकता है। कंपनी के रेवेन्यू में भी 13.6 फीसदी की उछाल मुमकिन है। दाहेज का 94%, कोच्चि प्लांट का 24% यूटिलाइजेशन संभव है। LNG इंपोर्ट मजबूत रहने की उम्मीद है। पावर मांग और कीमतें घटने से LNG इंपोर्ट बढ़ा है। कुल PLNG वॉल्यूम 5% घटने का अनुमान है।
Read More at hindi.moneycontrol.com