Hyundai Motor India March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में हुंडई मोटर इंडिया का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 1614.34 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 1677.17 करोड़ रुपये से लगभग 4 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले से 1.5 प्रतिशत बढ़कर 17940.27 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 17671.14 करोड़ रुपये था।
मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के खर्च 15974.46 करोड़ रुपये के रहे, जो मार्च 2024 तिमाही में 15744.62 करोड़ रुपये के थे। EBITDA 2532.7 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 2521.8 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 14.1 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 14.3 प्रतिशत था।
FY25 में कितना मुनाफा
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में Hyundai Motor India का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 5640.21 करोड़ रुपये का रहा। एक साल पहले यह 6060 करोड़ रुपये का था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 69192.88 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 69829 करोड़ रुपये था।
हुंडई मोटर इंडिया के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए शेयरहोल्डर्स को 21 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
शेयर हरे निशान में बंद
16 मई को हुंडई मोटर इंडिया का शेयर BSE पर 1 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 1859.95 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.51 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 82.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर पिछले एक महीने में 13 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 7 प्रतिशत चढ़ा है।
Emami Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 9% बढ़कर ₹162 करोड़, तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com