लगातार फिसल रहा है सोना, जानिए रिकॉर्ड हाई से कितना नीचे आ चुका है भाव

Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में शुक्रवार को सुस्ती दिखाई दे रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कल उछला था, चांदी भी चढ़ी थी. लेकिन आज घरेलू वायदा बाजार में मेटल्स लाल और हरे निशान के बीच झूलते नजर आए. कल कॉमेक्स पर सोना 5 हफ्ते के निचले स्तर से 50 डॉलर उछलकर 3250 के पास तो चांदी एक परसेंट चढ़कर 33 डॉलर के पास पहुंची थी. वहीं, घरेलू बाजार में सोना 1000 रुपए चढ़कर 93,200 के ऊपर तो चांदी 450 रुपए बढ़कर 95,900 के पास बंद हुई थी.

लेकिन आज MCX पर सुबह 10 बजे के आसपास गोल्ड फ्यूचर्स 93,171 रुपये प्रति 10 ग्राम पर फ्लैट ट्रेड कर रहा था. कल ये 93,169 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 55 रुपये गिरकर 95,860 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, जोकि कल 95,915 रुपये पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ गोल्ड

गुरुवार को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत में 2,300 रुपए से अधिक की कमी देखने को मिली थी. इसके साथ ही चांदी के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 2,375 रुपए कम होकर 91,484 रुपए हो गई है, जो कि पहले 93,859 रुपए थी. इसके साथ 22 कैरेट के सोने का दाम कम होकर 83,799 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 85,975 रुपए पर था. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 70,394 रुपए से कम होकर 68,613 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. 

हाल में सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखी गई है. 22 अप्रैल को 24 कैरेट का 10 ग्राम सोने का भाव करीब 1 लाख रुपए पर पहुंच गया था. सोने के साथ चांदी में भी गिरावट का ट्रेंड देखा गया है. एक किलो चांदी का भाव 2,297 रुपए कम होकर 94,103 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 96,400 रुपए प्रति किलो पर था. जानकारों के मुताबिक, सोने की कीमतों में कमी आने की वजह अमेरिकी-चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव कम होना है.

Read More at www.zeebiz.com