Metal Stocks: भारतीय शेयर बाजार में मेटल सेक्टर इस सप्ताह जबरदस्त तेजी के साथ उभरा है। निफ्टी मेटल इंडेक्स इस सप्ताह अब तक करीब 10% चढ़ चुका है, जो सेक्टर में व्यापक तेजी का संकेत है। इस हफ्ते के शुरुआती 4 दिन में NALCO, JSPL, SAIL, Jindal Stainless और टाटा स्टील जैसे प्रमुख स्टॉक्स में 12% से 14% तक की मजबूती देखी गई है। वहीं, इंडेक्स में सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाला स्टॉक Hindalco भी 5.5% ऊपर रहा है।
आइए जानते हैं कि मेटल स्टॉक्स में तेजी की क्या वजह है और आगे क्या होने वाला है।
1. अमेरिका-चीन व्यापार समझौता:
अमेरिका और चीन के बीच संभावित व्यापार समझौते की खबरों ने वैश्विक जोखिम भावना को बेहतर किया है। इसका सीधा फायदा मेटल जैसे साइक्लिकल सेक्टर्स को मिला है, क्योंकि निवेशकों ने इन क्षेत्रों में फिर से दिलचस्पी दिखाई है।
2. Tata Steel की सकारात्मक गाइडेंस:
टाटा स्टील ने डिमांड आउटलुक और मार्जिन स्थिरता पर सकारात्मक गाइडेंस दिया है। इससे घरेलू स्टील सेक्टर में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। इसने सेक्टर के सेंटिमेंट को और मजबूत किया।
3. रोटेशनल ट्रेडिंग और रिस्क-ऑन मूड:
ब्रॉडर मार्केट इस हफ्ते ‘रिस्क-ऑन’ मूड में रहा है, जिससे मेटल और इंडस्ट्रियल शेयरों को व्यापक सपोर्ट मिला।
एलुमिनियम शेयरों में तेजी की क्या वजह रही?
एलुमिनियम से जुड़े शेयरों में तेजी की एक प्रमुख वजह अलुमिना की कीमतों में तेज उछाल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिनी सरकार Emirates Global Aluminium (EGA) का माइनिंग लाइसेंस रद्द करने पर विचार कर रही है। 2024 में EGA ने लगभग 10.8 मिलियन टन बॉक्साइट का निर्यात किया था, जो करीब 3.5 मिलियन टन अलुमिना उत्पादन को सपोर्ट करता है।
अगर यह लाइसेंस रद्द होता है, तो अल्पावधि में अलुमिना की आपूर्ति पर असर पड़ सकता है। इस आशंका के चलते प्री-बाइंग और स्पेकुलेटिव ट्रेडिंग बढ़ी है। इससे अप्रैल के निचले स्तरों की तुलना में अलुमिना कीमतें 10% से अधिक चढ़ चुकी हैं।
NALCO को मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ
National Aluminium Company (NALCO) की आय का एक बड़ा हिस्सा अलुमिना बिक्री से आता है। मौजूदा कीमतों में उछाल से कंपनी के मार्जिन में सुधार हो सकता है, जिससे निकट भविष्य में इसके स्टॉक में और मजबूती देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : Yes Bank ने निवेशकों को किया गुमराह? सेबी ने शुरू की जांच, जानिए क्या है पूरा मामला
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com