Vastu Tips Never do these work on shop cash counter otherwise effect on progress money

Vastu Tips: अगर चीजें वास्तु के हिसाब से हों तो जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. अन्यथा, कई तरह की समस्या उत्पन्न होने लगती है. वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखकर बनी दुकान व्यापार में सफलता और समृद्धि लाती है.

अगर आप गल्ले पर बैठकर कुछ ऐसे काम करते हैं जिन्हें वास्तु में शुभ नहीं माना जाता तो मां लक्ष्मी आपसे रूठ जाती है और धंधा चौपट होने की कगार पर आ सकता है. ऐसे में अगर आप दुकान या कार्यस्थल पर जहां धन रखते हैं वहां बैठते हैं तो किन बातों का ध्यान रखें आइए जानते हैं.

दुकान में कैश काउंटर पर बैठकर न करें ये काम

  • बिजनेसमैन के लिए जिस स्थान पर बैठकर वह व्यापार करता है, वह बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. बैठने वाले स्थल को गद्दी कहा जाता है और यहीं वो अपना कैश काउंटर भी बनाता है जिसे गल्ला कहते हैं.
  • दुकान के गल्ले पर बैठकर कभी खाना और सोना नहीं चाहिए.
  • कैश काउन्टर पर पैर रखकर नहीं बैठना चाहिए. क्योंकि इसमें धन रखा होता है. पैर रखने पर मां लक्ष्मी का अपमान होता है. इससे बरकत समाप्त होने लगती है और धंधा मंद पड़ जाता है.
  • गल्ले पर बैठकर कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए, क्योंकि ये आपकी रोजी-रोटी का स्तोत्र है. ऐसा करना दुर्भाग्य को न्यौता देने के समन है.

गल्ले को लेकर ध्यान रखें ये बातें

  • दुकान के गल्ले के आसपास एलोवेरा का पौधा बिल्कुल भी न रखें. अगर आपने रखा तो जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
  • वास्तुशास्त्र के अनुसार, दुकान का गल्ला सही स्थान पर रखना बेहद जरूरी है. इसे रखते समय यह ध्यान रखें कि गल्ला मुख्य द्वार के पास या ठीक सामने की तरफ नहीं रखा होना चाहिए.
  • गल्ला या तिजोरी को दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा की तरफ रखना चाहिए.  इसे यहां पर ऐसे रखें कि उसका मुख उत्तर दिशा या उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ ही खुले.
  • गल्ले को ऐसी जगह रखना चाहिए कि वहां से बाथरूम, शौचालय, स्टोर रूम, मुख्य द्वार, पूजा घर, सीढ़ियां आदि स्थान दिखाई ना देते हो.

Sawan 2025 Start Date: सावन कब से शुरु हो रहा है 2025 में, पहले सोमवार की नोट कर लें अभी से डेट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com