Share Market Today: स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों में शानदार तेजी, सेंसेक्स 182 अंक चढ़ा, निवेशकों ने ₹4 लाख करोड़ कमाए – share market today sensex nifty ends in green mid smallcap outperforms bse mcap jumps about rs 4 lakh crore

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 14 मई को एक बार हरे निशान में लौट आए। आईटी और मेटल शेयरों में तेज उछाल से मार्केट के सेंटीमेंट में सुधार आया। हालांकि बैंकिंग और FMCG शेयरों में गिरावट से यह तेजी सीमित रही। सेंसेक्स 182 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 24,650 के पार पहुंच गया। ब्रॉडर मार्केट में इससे भी अधिक तेजी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.19 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.63 फीसदी बढ़कर बंद हुए। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू आज करीब 3.88 लाख करोड़ बढ़ गई। शेयर बाजार को महंगाई के आंकड़ों से भी राहत मिली। अप्रैल महीने में CPI इंफ्लेशन घटकर 3.16 फीसदी पर आ गया, जो इसका 14 महीनों का सबसे निचला स्तर है।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 182.34 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 81,330.56 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 88.55 अंक या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 24,666.90 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹3.88 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 14 मई को बढ़कर 434.98 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 13 मई को 431.10 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.88 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.88 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 21 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में 3.88 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इटर्नल (Eternal), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर 1.5 फीसदी से लेकर 2.18 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के बाकी 9 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी एशियन पेंट (Asian Paint) का शेयर 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टाटा मोटर्स (Tata Motors), कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank), एनटीपीसी (NTPC) और पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में 0.84 फीसदी से लेकर 1.26% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex217

2,863 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,125 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,863 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,120 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 142 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 88 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 30 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex217f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें-  ITD सीमेंटेशन इंडिया के शेयर खरीदने की मची लूट, 14% उछला भाव, एक साथ आई 2 बड़ी खबरें

Read More at hindi.moneycontrol.com