Dealing Room Check: – आज IT शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा। टाटा एलेक्सी, कोफोर्ज, LTIM और सायंट दो से तीन परसेंट दौड़े। इसके साथ ही रियल्टी, कैपिटल गुड्स और सरकारी कंपनियों में रौनक देखने को मिली। उधर NBFCs में भी खरीदारी नजर आई। मेटल शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। इंडेक्स करीब 2.5 परसेंट दौड़ा। नतीजों के बाद बुलिश ब्रोकरेज रिपोर्ट से टाटा स्टील करीब 4 परसेंट चढ़ गया। ये निफ्टी का टॉप गेनर बना। इसके साथ ही SAIL, NALCO और JSL में भी 3-4 परसेंट की मजबूती नजर आई। डिफेंस शेयरों का दबदबा कायम है। उम्मीद से बेहतर नतीजों के बाद HAL में करीब तीन परसेंट का उछाल दिखाई दिया। इसके साथ ही रिजल्ट के बाद गार्डन रीच का शेयर 17 परसेंट से ज्यादा भागा। वहीं कोचीन शिपयार्ड, मिधानी और मझगांव डॉक भी 5-11 परसेंट भागे। इधर डीलर्स ने आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) और पीबी फिनटेक (PB Fintech) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने डिफेंस सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने एचएएल (HAL) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में मजबूत नतीजों के बाद HNIs की ओर से खरीदारी हुई है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में 4800-4850 रुपये के लक्ष्य दिखने की उम्मीद है। मौजूदा स्तर पर शेयर में डीलर्स की खरीदारी की राय है।
Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Exide का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज इंश्योरेंस और टेक्नोलॉजी सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने पीबी फिनटेक (PB Fintech) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स ने कहा कि आज इस शेयर में OI 5% बढ़ा है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में 1780-1790 रुपये के लक्ष्य दिख सकते हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
Read More at hindi.moneycontrol.com