Vastu Tips: वास्तु सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा के सिद्धांत पर काम करता है. वास्तु के अनुसार घर में पेड़ पोधे रखने से न सिर्फ स्वास्थ लाभ मिलता है बल्कि सुख-समृद्धि भी बढ़ती है.
मान्यता है कि घर में मनी प्लांट लगा हो तो वातावरण सकारात्मक बना रहता है और धन संबंधी कामों में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं लेकिन अगर मनी प्लांट सूखने लग जाए तो ये भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देता है. आइए जानते हैं मनी प्लांट का सूखना किस घटना की ओर इशारा करता है.
मनी प्लांट के सूखने का संकेत
- घर में रखा मनी प्लांट अचानक सूख जाए तो ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में इसे शुभ नहीं माना जाता है, हालांकि इसके पीछे कई संभावित कारण हो सकते हैं.
- मनी प्लांट का सूखना धन हानि का संकेत देता है. ऐसा होने पर आर्थिक रूप से गिरावट आ सकती है.
- मनी प्लांट सूख जाए तो घर में नकारात्मक ऊर्जा आने का संकेत देता है. इससे आपके जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है.
- मनी प्लांट का सूखना ग्रह के दुष्प्रभाव का संकेत भी माना जाता है. ज्योतिष में इसे शुक्र से संबंधित पौधा बताया है. शुक्र खराब होने पर भी मनी प्लांट सूखता है.
घर में मनी प्लांट है तो इन बातों का रखें ध्यान
- मनी प्लांट अधिक गर्मी या ठंडी जगह पर रखने से सूख जाता है. इसमें सीधी धूप पड़े या फिर ज्यादा मात्रा में पानी देने पर ये सूखने लगता है. इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां तापमान नॉर्मल हो.
- मनी प्लांट एक बेल है, इसीलिए इसे ऊपर की ओर चढ़ाना चाहिए. जमीन पर फैला हुआ मनी प्लांट वास्तु दोष बढ़ता है.
- मनी प्लांट के पौधे को घर में लगाने के लिए आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व सबसे अच्छी मानी जाती है. कारण ये है कि इस दिशा का कारक ग्रह शुक्र हैय शुक्र ग्रह बेल और लता वाले पौधों का भी कारक है. शुक्र की दिशा में उसी का पौधा मनी प्लांट लगाने से शुभ फल मिल सकते हैं.
- मनी प्लांट जितना हरा-भरा होता है, उतना शुभ माना जाता है. इसके पत्तों का मुरझाना, पीला या सफेद हो जाना अशुभ माना जाता है इसीलिए इसके खराब पत्ते तुरंत हटा देना चाहिए.
Read More at www.abplive.com