Neeraj Chopra Olympic gold medalist Honorary rank in Territorial Army Lieutenant colonel

Neeraj Chopra Post In Indian Army: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि दी गई है. नीरज चोपड़ा भाला फेंक में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. नीरज टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत के लिए जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. अब उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया गया है.

लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा को भारत की टेरिटोरियल आर्मी रेगुलेशन, 1948 के Para-31 के तहत शामिल किया गया है. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी है. इससे पहले नीरज राजपूताना राइफल्स में सूबेदार के पद पर थे. नीरज 2016 में नायब सूबेदार के पद पर भारतीय सेना में शामिल हुए थे.

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में मिला बड़ा पद, अब भाले के साथ संभालेंगे ये जिम्मेदारी

नीरज चोपड़ा ने जीता था गोल्ड मेडल

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. वह देश के लिए व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बने थे. नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी के साथ पहला स्थान हासिल कर गोल्ड अपने नाम किया था. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड जीता था.

नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल

नीरज चोपड़ा ने जहां टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता. वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में भी नीरज भारत के लिए सिल्वर मेडल लेकर आए. नीरज चोपड़ा के पास ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीतने के बाद कई विज्ञापन के ऑफर आए हैं. इससे उनकी कमाई बेहतर होती है. नीरज ने इसी साल 2025 में प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी की है. नीरज से पहले टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा कई एथलीट हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टेरिटोरियल आर्मी में हैं.

यह भी पढ़ें

बटलर-स्टार्क से लेकर ट्रेविस हेड तक, IPL 2025 के लिए भारत नहीं आएंगे ये विदेशी प्लेयर? बहुत लंबी है लिस्ट

Read More at www.abplive.com