182 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निवेशकों को हुआ 4 लाख करोड़ का फायदा, समझें बाजार ने क्यों लिया यू-टर्न?

Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सुबह हल्की तेजी के साथ बाजार ओपन हुआ. लेकिन बीच में वह लाल निशान में कारोबार करने लगा. फिर बंद होते वक्त सेंसेक्स में अच्छी रिकवरी आई और 182 अंक चढ़कर 81,330 पर बंद हुआ. इसका फायदा निवेशकों को हुआ. आज इस तेजी से मार्केट की वैल्यू 4 लाख करोड़ बढ़ गई. निफ्टी 88 अंक मजबूत होकर 24,666 पर बंद हुआ. वहीं बैंक निफ्टी 139 अंक टूटकर 54,801 पर बंद हुआ. आज बैंकिंग शेयरों पर निवेशक बुलिश नहीं नजर आए. जिसका नुकसान बैंकिंग शेयरों को हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और मेटल निवेशकों के सबसे फेवरेट रहे दोनों इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई.

आखिरी मोमेंट पर क्यों आई रिकवरी?

सोमवार को बाजार में आई तेजी ने 4 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. एक दिन में आई ये सबसे बड़ी तेजी थी. इसके बाद बाजार में हल्का करेक्शन भी देखने को मिला लेकिन लेकिन घरेलू डिफेंस सेक्टर के शेयर लगातार तीसरे दिन मजबूती दिखाते नजर आए. इस बीच अप्रैल में खुदरा महंगाई दर छह साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है, जिसका प्रमुख कारण खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट है. इससे बाजार में उम्मीदें जगी हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक जून में एक और दर कटौती कर सकता है, जिससे उपभोक्ता मांग को और बढ़ावा मिल सकता है. यही वजह थी कि बाजार सुबह तेजी के साथ खुला, लेकिन दिन में हुई हल्की मुनाफावसूली के चलते बाजार में गिरावट आई लेकिन बंद होते होते घरेलू निवेशकों की खरीदारी ने बाजार को फिर से उसी प्वाइंट पर लाकर खड़ा कर दिया जिसके आसपास बाजार ने सुबह शुरुआत की थी. 

एक बात और आज बाजार को एक और मजबूत सपोर्ट मिला. और वह थी अमेरिकी महंगाई के आंकड़े. आर्थिक मोर्चे पर दिसंबर तिमाही में 6.4% की सुस्त विकास दर और अमेरिका में तुलनात्मक नरम महंगाई आंकड़े भी ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं को मजबूत कर रहे हैं, जिससे निवेशकों को वैश्विक स्तर पर भी राहत मिली है.

NIFTY GAINERS

Tata Steel+3.8%

Shriram Finance +3%

Hindalco +2.5%

BEL +2.3%

ETERNAL LIMITED +2.2%

NIFTY LOSERS

Cipla -2.1%

Asian Paints -2%

Tata Motors -1.4%

Kotak Bank -1.3%

RESULT STOCKS 

RITES +6%

Graphite India +5.2%

HAL +3%

ASAHI INDIA GLASS +2.4%

IT GAINERS

Intellect Design +6.9%

Firstsource +3.8%

Sasken Tech +3.5%

Mphasis +3.2%

इस खबर की वजह से मजबूत खुला बाजार

मंहगाई के मोर्चे पर आई गुड न्यूज ने आज बाजार में जोश भर दिया. हफ्ते के दूसरे दिन हुई प्रॉफिट बुकिंग के बाद आज बाजार फिर से हरे निशान में खुला. सेंसेक्स 130 अंक तेजी के साथ 81,278 पर खुला. निफ्टी 35 अंक मजबूत होकर 24,613 पर खुला. बैंक निफ्टी 68 अंक उछलकर 55,008 पर खुला. रुपया 85.33 के मुकाबले 85.06/$ पर खुला. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज आईटी और मेटल में तेजी देखने को मिली. वहीं ओपनिंग के वक्त ऑटो और फार्मा बिकवाल नजर आए

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज के टॉप गेनर्स

TATASTEEL

BHARTIARTL

TECHM

INFY

RELIANCE

आज के टॉप लूजर्स

ADANIPORTS

INDUSINDBK

NESTLEIND

ASIANPAINT

TATAMOTORS

ऊपरी स्तरों से फिर बिकवाली, क्या करें?

– महंगाई घटने से बाजार का सेंटिमेंट हुआ मजबूत

– कल FIIs की बिकवाली के आंकड़ों से ऊपरी स्तर पर दबाव

– अब तक निफ्टी ने कल के निचले स्तर 24550 को Hold किया

– लेकिन बैंक निफ्टी में साफ दिख रही है कमजोरी

– निफ्टी 24400-24500 सपोर्ट जोन, 24750-24850 ऊपरी रेंज

– बैंक निफ्टी 54175-54375 सपोर्ट जोन, 54925-55175 ऊपरी रेंज

– बैंक निफ्टी 54850 के नीचे बंद हुआ तो बढ़ेगी कमजोरी

ये बैंक निफ्टी चलता क्यों नहीं?

– FIIs की दिग्गज प्राइवेट बैंकों में बिकवाली की वजह से बैंक निफ्टी कमजोर

छोटे शेयरों में बड़ा उछाल, अब क्या खरीदें?

– बाजार रेंज में रहे, ज्यादा कमजोर ना हो तो छोटे शेयरों में तेजी के मौके

– स्टॉक और सेक्टर स्पेसिफिक रोटेशन पर फोकस करें

– डिफेंस, PSU बैंक, NBFC, मेटल, फार्मा सेक्टर के मिडकैप में खरीदारी के मौके

– कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग शेयरों में भी अच्छे मौके

STOCK IN ACTION

REC:

– गाइडेंस घटाने की खबरों की वजह से शेयर में आई कमजोरी

– लोन ग्रोथ 15-17% से घटाकर 12% किया

NBCC:

– कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनियों में अच्छी खरीदारी

इस एक खबर ने बदला बाजार का मूड

देश और विदेश दोनों ही मोर्चों पर महंगाई से राहत की खबर सामने आई है. भारत में खुदरा महंगाई (CPI) अप्रैल में गिरकर 3.16 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो पिछले 6 वर्षों का सबसे निचला स्तर है. लगातार छठे महीने CPI में गिरावट दर्ज की गई है और अप्रैल में इसमें 18 बेसिस पॉइंट्स की कमी आई है. यह घरेलू अर्थव्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संकेत है और उपभोक्ताओं के खर्च करने की क्षमता को बढ़ा सकता है. अमेरिका में भी महंगाई में कमी आई है. वहां अप्रैल में रिटेल महंगाई 2.3 प्रतिशत रही, जो 2.4 प्रतिशत के अनुमान से कम है. यह आंकड़ा पिछले 4 वर्षों में सबसे कम है. इस गिरावट के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल पर ब्याज दरों में कटौती का दबाव बढ़ा दिया है.

बाजार की बात करें तो महंगाई में गिरावट के बावजूद अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला. डाओ जोंस 270 अंक की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 300 अंक चढ़कर मजबूत प्रदर्शन करता दिखा. इसके उलट GIFT निफ्टी 100 अंक की बढ़त के साथ 24,750 के पास ट्रेड कर रहा है, जबकि डाओ फ्यूचर्स फिलहाल सपाट नजर आ रहा है. जापान का निक्केई 250 अंक टूटा है.

कल क्यों टूटा बाजार?

कल की भारी गिरावट में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में मिलाकर कुल 14,400 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, घरेलू निवेशकों ने 4,300 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे बाजार में कुछ संतुलन बना रहा. कमोडिटी मार्केट में भी हलचल दिखी. कच्चा तेल लगातार चौथे दिन चढ़ा और 2.5% की तेजी के साथ 66 डॉलर के पार पहुंच गया. सोने और चांदी की कीमतों में भी तेजी रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,250 डॉलर के करीब और चांदी 33 डॉलर के ऊपर पहुंची. घरेलू बाजार में सोना 800 रुपये की बढ़त के साथ 93,700 रुपये और चांदी 1,400 रुपये चढ़कर 96,700 रुपये पर बंद हुई.

कैसे रहे तिमाही नतीजे?

कंपनियों के नतीजों की बात करें तो Tata Motors का प्रदर्शन मिला-जुला रहा, जबकि Bharti Airtel और Max Financial ने अच्छे नतीजे पेश किए. Siemens का प्रदर्शन कमजोर रहा. आज Eicher Motors के नतीजे आने वाले हैं, जबकि F&O में HAL, Lupin, Jubilant Foodworks, Torrent Power और Tata Power समेत कुल 9 कंपनियों के नतीजे प्रमुख रहेंगे. अंत में, MSCI स्टैंडर्ड इंडेक्स में Coromandel और Nykaa को शामिल किया जाएगा, जो 30 मई की क्लोजिंग से प्रभावी होगा. यह दोनों कंपनियों के शेयरों के लिए सकारात्मक संकेत हो सकता है.

Read More at www.zeebiz.com