RJ Mahvash Dengue: आरजे महवश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जब से महवश का नाम युजवेंद्र चहल से जुड़ रहा है तब से वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. महवश की अब तबीयत खराब हो गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तबीयत की जानकारी उन्होंने पोस्ट शेयर करके बताया है कि उन्हें क्या हो गया है.
चहल और धनश्री के तलाक के समय से ही महवश के साथ उनका नाम जुड़ने लगा था. दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं. महवश चहल को सपोर्ट करने के लिए उनके आईपीएल मैच में भी जाती थीं. कई बार महवश ने चहल के साथ फोटोज भी शेयर की हैं.
महवश को हुई ये बीमारी
महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा- डेंगू हो गया यार. साथ में रोने वाली इमोजी पोस्ट की. महवश की बीमारी के बारे में पता चलने के बाद फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. महवश अपनी हेल्थ को लेकर जानकारी देती रहती हैं.
रिलेशनशिप और प्यार पर बोलीं महवश
महवश ने रेडियो नशा से बात करते हुए रिलेशनशिप को लेकर बात की. उन्होंने कहा- मैं प्यार के मामले में बुद्धू हूं लेकिन मैं रेड फ्लैग्स से बचती हूं. जब मैं उस इंसान से मिलती हूं तो मेरे स्टैंडर्ज एकदम डाउन हो जाते हैं, इससे पहले बहुत हाई रहते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो महवश की वेब सीरीज प्यार पैसा और प्रॉफिट हाल ही में रिलीज हुई है. इस सीरीज का महवश ने जमकर प्रमोशन किया है. सीरीज में महवश ने कई बोल्ड सीन भी दिए हैं. महवश की सीरीज रिलीज होने के बाद चहल ने उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया था. चहल ने पोस्टर शेयर करके लिखा था मुझे तुम पर गर्व है. चहल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.
ये भी पढ़ें: Hollywood Films Release In May: ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ से ‘कराटे किड लीजेंड्स’ तक, मई में ये हॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में उड़ाएंगी गर्दा
Read More at www.abplive.com