Budhwar Upay Ganesh Ji do these remedies on Wednesday if not getting prosperity in business

Budhwar Upay: बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित है. इस दिन बुद्धि, ज्ञान के देवता विघ्नहर्ता गजानन की आराधना की जाती है. बुधवार के दिन अगर आप बिजनेस या अपने कारोबार में समस्याएं झेल रहे हैं तो इस दिन इन सरल उपाय को करने से आप इन समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं.

भगवान गणेश को सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना गया है. बुधवार के दिन बुध ग्रह के साथ भगवान बुध की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन धंधे में बरकत के लिए जरुर करें यह सरल विघ्नहर्ता भगवान गणेश लगाएंगे आपकी नईयापार.

कारोबार में तरक्की के लिए बुधवार के उपाय-

  • बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल का दान करना शुभ माना गया है. इस दिन हरे मूंग दाल के दान से आप अपनी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति को मजबूत करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, व्यापार, गणित का कारक माना गया है. इसीलिए जो लोग व्यापार में हैं उन लोगों को इस उपाय को करने से व्यवसाय में उन्नति मिलती है.
  • बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश को दूर्वा घास अर्पित करें. दूर्वा घास गणेश जी को अति प्रिय हैं. गणेश जो दूर्वा अर्पित करने से शीघ्र प्रसन्न होते हैं. ऐसा करने से बिजनेस में आ रही समस्याएं समाप्त होती हैं.
  • बुधावार के दिन गाय को हरा चारा या हरी पालक या हरी घास खिलाएं. बुधवार के दिन यह उपाय बहुत लाभकारी होता है. ऐसा करने से किसी भी कार्य में आ रही विघ्न समाप्त होते हैं और कार्य पूर्ण होते हैं. ऐसा कम से कम 15 बुधवार तक अवश्य करें. ऐसी मान्यता है कि यह उपाय करने से जीवन के कष्ट धीरे-धीरे दूर होने लगते हैं.
  • बुधवार के दिन इन मंत्रों का जाप आपको बिजनेस में उन्नति दिला सकता है. 
    ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः!
    ॐ बुं बुधाय नमः अथवा ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः!
    ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:

ये भी पढ़ें: Chankya Niti: चाणक्य ने बहुत साल पहले बता दिया था शत्रु से निपटने का मंत्र, आप तुरंत जान लें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com