Bhuvan Bam or Amit Bhadana, who has more money, know the net worth of Bhuvan Bam or Amit Bhadana

अब यूट्यूब केवल एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है, बल्कि कई टैलेंटेड क्रिएटर इस प्लैटफॉर्म के जरिए लाखों करोड़ों की कमाई कर रहे हैं.  भारत में खासकर Bhuvan Bam और Amit Bhadana जैसे यूट्यूबर्स ने लाखों दिलों में जगह बनाई है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन दोनों में से किसके पास ज़्यादा पैसा है? 

आइए, जानते हैं दोनों की नेट वर्थ और कमाई के आंकड़ों के आधार पर कौन सा यूट्यूबर सबसे अमीर है.

Bhuvan Bam (BB Ki Vines) 

भुवन बाम ने साल 2015 में यूट्यूब पर  BB Ki Vines नाम से अपना चैनल शुरू किया था. इन 10 सालों में उनके चैनल पर कुल 194 वीडियो अपलोड हो चुके हैं और इन वीडियो को मिलाकर अब तक 5.17 अरब (517 करोड़) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उनके चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.66 करोड़ (26.6 मिलियन) है, जो रोज़ाना भुवन के मजेदार कंटेंट का इंतज़ार करते हैं. 

जहां तक Net Worth की बात करें, तो भुवन बाम की कुल संपत्ति लगभग $1.94 मिलियन से $11.6 मिलियन के बीच है, जो भारतीय रुपयों में 16 करोड़ से 96 करोड़ तक पहुंचती है. Youtubers. me की एक रिपोर्ट के अनुसार इस क्रिएटर ने पिछले 7 दिनों में  यूटयूब से लगभग 3 लाख, पिछले 30 दिनों में ₹6 लाख, और पिछले 90 दिनों में ₹34 लाख की कमाई की है.

Amit Bhadana 

वहीं, अमित भड़ाना ने यूट्यूब पर 2012 में कदम रखा था और आज वह भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर्स में से एक हैं. उनके चैनल पर अब तक 133 वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं और इन वीडियो को अब तक 265 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उनके चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.45 करोड़ (24.5 मिलियन) है, जो उनके देसी ह्यूमर और कॉमिक टाइमिंग से जुड़ी वीडियो को पसंद करते हैं. 

अगर हम उनकी Net Worth की बात करें, तो अमित भड़ाना की कुल संपत्ति लगभग $997K से $5.98 मिलियन के बीच है, जो भारतीय रुपये में 8 करोड़ से 50 करोड़ के बीच आती है. अमित ने हाल ही में शानदार कमाई की है. Youtubers. me की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 7 दिनों में उन्होंने 11.5 लाख, पिछले 30 दिनों में 21 लाख, और पिछले 90 दिनों में 1.1 करोड़ रुपये की कमाई की है.

दोनो में कौन है ज्यादा अमीर

अब अगर हम दोनों के नेट वर्थ की तुलना करें, तो भुवन बाम की संपत्ति अधिक है. उनकी कुल नेट वर्थ 96 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है, जबकि अमित भड़ाना की नेट वर्थ 50 करोड़ रुपये तक आंकी जा रही है. हालांकि, अगर हम उनकी हाल की कमाई पर नजर डालें, तो इस समय अमित भड़ाना ज़्यादा कमाई कर रहे हैं. पिछले 90 दिनों में उन्होंने 1.1 करोड़ की कमाई की है, जबकि भुवन की कमाई 34 लाख रही.

दोनों ही यूट्यूबर्स अपने-अपने अंदाज में सफलता के शिखर पर हैं और उनकी मेहनत, टैलेंट और फैंस का प्यार उन्हें और आगे ले जा रहा है. इस तरह से दोनों ही यूट्यूब स्टार्स अपने दर्शकों को एंटरटेन करते हुए शानदार कमाई भी कर रहे हैं और भारतीय यूट्यूब पर टैलेंट की कोई कमी नहीं है.

Read More at www.abplive.com