Stock Market Closing Highlights: कल बाजार में आई शानदार रैली के बाद आज प्रॉफिट बुकिंग देखी गई. सेंसेक्स 1281 अंक टूटकर 81,148 पर बंद हुआ. निफ्टी 346 अंक कमजोर होकर 24,578 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 442 अंक गिरकर 54,940 पर बंद हुआ. हैरानी की बात ये है कि जब चारों तरफ हर सेक्टर में प्रॉफिट बुकिंग चल रही थी. फार्मा सेक्टर में निवेशक खरीदारी कर रहे थे. और यह इतनी तेजी से हुई कि निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आ गई.
NIFTY LOSERS
Power Grid -3.3%
ETERNAL lTD -3%
Bharti Airtel – 2.8%
Hindalco -2.6%
NIFTY GAINERS
BEL +4%
Hero Motocorp +2.4%
Jio Financial Services +2%
Dr Reddy’s +1.1%
RESULT STOCKS
Anup Engineering -8.3%
Advanced Enzyme Technolo -3%
Suven Life Sciences +6%
CARE Ratings +13.2%
सुबह से ही बाजार में हावी रही बिकवाली
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बाजार में आई तेजी पर आज विराम लग गया. बाजार खुलते समय में गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया. सेंसेक्स 180 अंक टूटकर 82,249 पर खुला. निफ्टी 60 अंक कमजोर होकर 24,864 पर खुला. बैंक निफ्टी 149 अंक गिरकर 55,233 पर खुला. वहीं, रुपया 85.37 के मुकाबले 84.63/$ पर खुला. हालांकि थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स में 500 अंक के करीब गिरावट आ गई तो वहीं निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा टूट गया.
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज सुबह फार्मा सेक्टर में एक फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई. इसके पीछे ट्रंप का नया फैसला था. हालांकि निफ्टी आईटी और मेटल सेक्टर में बिकवाली देखी गई.
ये हैं आज के टॉप गेनर्स
SUNPHARMA
INDUSINDBK
TECHM
BAJFINANCE
MARUTI
ये हैं आज के टॉप लूजर्स
HCLTECH
POWERGRID
KOTAKBANK
ETERNAL
INFY
ट्रंप के इस फैसले से फार्मा में तेजी
मेरिका में ट्रंप ने दवाओं की कीमतें घटाने के लिए एक एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया, जिससे भारतीय फार्मा कंपनियों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. भारतीय बाजार में आज Paytm और Kfin Tech में बड़ी ब्लॉक डील संभव है. अप्रैल की रिटेल महंगाई दर करीब 3.25% रहने की उम्मीद है. वहीं, IPL 17 मई से फिर शुरू होगा और 3 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा.
पीएम मोदी का साफ संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अब सिर्फ आतंकवाद और POK पर ही बातचीत होगी. न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग की कोई गुंजाइश नहीं है और भारत अब अपनी शर्तों पर फैसले करेगा. पीएम मोदी ने भारतीय सेना को बधाई देते हुए कहा कि अब 21वीं सदी के युद्धों में “मेड इन इंडिया” हथियारों की अहम भूमिका होगी, जिससे भारत की डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग पर उनका पूरा विश्वास झलकता है.
ग्लोबल मार्केट में उथल-पुथल
दूसरी ओर, वैश्विक बाजारों में भी हलचल देखी गई. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील से अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी आई. डाओ जोंस 1150 अंकों की छलांग के साथ डेढ़ महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक में 800 अंकों की उछाल देखी गई. हालांकि, GIFT निफ्टी 125 अंक टूटकर 24,900 के पास आ गया. आज अमेरिका में आने वाले CPI आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स में 100 अंकों की गिरावट दर्ज हुई, जबकि जापानी निक्केई इंडेक्स में 700 अंकों की तेजी देखी गई.
FIIs की ओर से भारतीय बाजार में एक दिन के ब्रेक के बाद फिर से मजबूत खरीदारी देखने को मिली. मंगलवार को कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में कुल मिलाकर लगभग 9500 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई. डॉलर इंडेक्स 101 के ऊपर पहुंचकर एक महीने की ऊंचाई पर है, जबकि अमेरिकी 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.5% के पास पहुंच गई है.
सोने और चांदी में भारी गिरावट
कमोडिटी बाजार में सोने और चांदी में भारी गिरावट दर्ज की गई. सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में $100 लुढ़ककर $3250 के नीचे आ गया, जबकि घरेलू बाजार में ₹3700 टूटकर ₹92,900 से नीचे बंद हुआ. चांदी भी ₹1400 की गिरावट के साथ ₹95,400 के नीचे बंद हुई. कच्चा तेल डेढ़ प्रतिशत चढ़कर $65 के पास पहुंच गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Read More at www.zeebiz.com