Nomura on Pharma Sector: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 1,281 अंक गिरकर 81,148, निफ्टी 346 अंक टूटकर 24,578, और बैंक निफ्टी 442 अंक गिरकर 54,940 पर बंद हुआ. लगभग हर सेक्टर में तेज़ प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि फार्मा सेक्टर में निवेशकों ने जबरदस्त खरीदारी की. निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ. हालांकि, इस तेजी के बीच ब्रोकरेज फर्म Nomura की ताजा रिपोर्ट ने फार्मा निवेशकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
क्या कहती है Nomura की रिपोर्ट?
Nomura की रिपोर्ट अमेरिका में प्रस्तावित Executive Order के संभावित प्रभाव को लेकर चेतावनी देती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि यह आदेश लागू होता है, तो इसका ब्रांडेड और स्पेशियलिटी ड्रग्स पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. इसके मुताबिक, भारतीय फार्मा कंपनियों, खासकर Sun Pharma पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि इसका अमेरिकी बाजार में ब्रांडेड दवाओं में सबसे ज्यादा एक्सपोजर है.
Nomura का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 (FY25F) में Sun Pharma की US स्पेशियलिटी सेल्स लगभग $1,036 मिलियन होंगी. इसका सबसे बड़ा उत्पाद Ilumya है, जिसकी अमेरिका में अनुमानित बिक्री लगभग $570 मिलियन हो सकती है. यह दवा मुख्य रूप से Medicare Part B के जरिए सपोर्ट होती है, जो Sun Pharma की अमेरिकी बिक्री का 50% से अधिक हिस्सा बना सकती है.
चार गुना अधिक है कीमत
रिपोर्ट में यह भी गया है कि अमेरिका में Ilumya की लिस्टेड कीमत अन्य विकसित देशों की तुलना में चार गुना अधिक है. यदि अमेरिका में दवाओं की कीमतें घटाई जाती हैं, तो इससे Sun Pharma की रेवेन्यू और प्रॉफिट पर गहरा असर पड़ सकता है. इसके साथ ही Nomura का मानना है कि इससे अन्य भारतीय फार्मा कंपनियों का भी US में स्पेशियलिटी बिजनेस में उतरने का उत्साह कम हो सकता है.
इस रिपोर्ट के आने के बाद भले ही बाजार में फार्मा सेक्टर ने मजबूती दिखाई हो, लेकिन दीर्घकालिक निवेशकों को Nomura की इस चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए. अमेरिका में संभावित दवा मूल्य नियंत्रण भारतीय कंपनियों की कमाई पर असर डाल सकता है. ऐसे में यह रिपोर्ट फार्मा सेक्टर की “आंखें खोलने” वाली साबित हो सकती है, खासकर उन निवेशकों के लिए जो US फोकस्ड फार्मा कंपनियों में भारी दांव लगा रहे हैं.
Read More at www.zeebiz.com