Shiny Doshi news: वेश्या बुलाते थे पापा, शाइनी दोशी ने किया बड़ा खुलासा

Shiny Doshi Hot Pic: शाइनी दोशी (Shiny Doshi) की जिन्होंने ‘पांड्या स्टोर’ और ‘जमाई राजा’ जैसे शोज से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. वही उन्होंने हाल ही में अपने पापा के बुरे बर्ताव के बारे में खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि जब वो 16 साल की थीं तो उनके पिता उन्हें प्रॉस्टिट्यूट कहकर बेइज्जत करते थे.

पढ़ें :- India Pakistan War के बीच स्वरा भास्कर ने युद्ध को बताया वॉर को बताया प्रोपेगेंडा, कहा- सारी चीख-पुखार, झूठ और नफरत…

एक इंटरव्यू में बायत करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे मेरे पिता वेश्या कहते थे. मेरी प्रिंट शूटिंग अहमदाबाद में काफी देर से चलती थी. कभी कभी 2 या 3 बजे रात को पैक-अप होता था. मम्मा हर शूट में मेरे साथ होती थी, तब मैं सिर्फ 16 साल की थी और जब हम घर आते थे, तो ऐसा नहीं था कि वो पूछे कि तुम ठीक हो? सुरक्षित हो? वो खराब शब्द बोलते थे.

जैसे रात के 3 बजे तक बेटी को ले जा रही हो? धंधा करवा रही हो क्या? उनकी भाषा खराब थी.’आपको बता दें कि शाइनी दोशी के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं और एक्ट्रेस ने बताया कि उनके निधन से दो साल पहले तक वो अपने पिता से बातचीत नहीं कर रही थीं.

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अब इस बात का अफ़सोस है. वो कहती हैं, ‘ये जिंदगी की कुछ गांठें हैं जिन्हें आप खोल नहीं सकते. मैंने इस जिंदगी से सबक सीखे, लेकिन आज भी कभी-कभी बहुत कमजोर महसूस करती हूं. क्योंकि मेरी जिंदगी में कोई पिता जैसा नहीं है, जो मेरा सपोर्ट कर रहा है.’

पढ़ें :- Dipika Kakar की पोस्ट देख भड़की ट्रोलर्स, कहा- आपकी दुनिया चीप है.

Read More at hindi.pardaphash.com