Feroz Khan Was banned in Pakistan due to this statement on this famous incident

Feroz Khan Entry Was Banned In Pakistan:  22 अप्रैल को पहगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और हर कोई पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा था. फिर पहलगाम आंतकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने भी ऑपरेशन सिन्दूर के जरिये पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया था. फिलहाल भारत और पाक के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण हैं. ऐसे में पाकिस्तानी कलाकारों को भी भारत में बैन कर दिया गया है.

इन सबके बीच क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के एक दबंग हीरो ने पाकिस्तान में जाकर भरी महफिल में उसकी औकात दिखा दी थी. इसके बाद गुस्से से बिलबिलाए पाकिस्तान ने एक्टर की एंट्री ही बैन कर दी थी. चलिए जानते हैं आखिर ये दमदार अभिनेता कौन था?

पाकिस्तान में जाकर फिरोज खान ने की थी भारत की तारीफ
हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं फिरोज खान थे. फिरोज खान ना केवल बेहतरीन एक्टर थे बल्कि शानदार डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे. वे अपनी बेबाकी के लिए भी खूब फेमस थे. उनका पाकिस्तान में दबंगई दिखाने का एक किस्सा भी काफी मशहूर है. दरअसल बात 2006 की है. फिरोज खान अपने भाई अकबर खान की फिल्म ताज महल के प्रमोशन करने के लिए पाकिस्तान गए थे. यहां लाहौर में एक महफिल के दौरान फिरोज खान ने भारत की जमकर तारीफ की थी औक पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी थी.

फिरोज खान ने दिखा दी थी पाकिस्तान को उसकी औकात
बता दें कि फिरोज खान की पाकिस्तान में इवेंट के दौरान सिंगर और एंकर फख्र ए आलम से तू तू मैं-मैं हो गई थी. इसके बाद अभिनेता ने कहा था, “मुझे भारतीय होने पर गर्व है. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. वहां मुसलमान बहुत तरक्की कर रहे हैं. हमारे राष्ट्रपति मुसलमान हैं, प्रधानमंत्री सिख हैं. पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना था, लेकिन देखिए मुसलमान एक-दूसरे को कैसे मार रहे हैं. मैं यहां खुद नहीं आया हूं.मुझे यहां आने के लिए आमंत्रित किया गया था. हमारी फिल्में इतनी शक्तिशाली हैं कि आपकी सरकार उन्हें लंबे समय तक रोक नहीं सकती.”

फिरोज खान की पाकिस्तान में एंट्री पर लगा दिया गया था बैन
फिरोज खान के इस बयान के बाद पाकिस्तान ने काफी विवाद हो गया था. बॉलीवुड एक्टर के भरी महफिल में पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाना फख्र ए आलम और कई लोगों को हजम नहीं हुआ था बाद में जनरल परवेज़ मुशर्रफ ने फिरोज खान के पाकिस्तान में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था. उन्होंने भारत में पाकिस्तानी हाईकमिश्नर को निर्देश दिया था कि एक्टर को पाकिस्तान का वीजा जारी ना किया जाए.

ये भी पढ़ें:-Raid 2 Box Office Collection Day 12: दूसरे मंडे घटी ‘रेड 2’ की कमाई, फिर भी बनने वाली है 150 करोड़ी, चाहिए बस इतने करोड़

Read More at www.abplive.com