Janardan Jha in KGF3| कसमार (बोकारो), दीपक सवाल : बोकारो के चंदनकियारी निवासी जनार्दन झा बॉलीवुड में अभिनय के क्षेत्र में नये मुकाम हासिल कर रहे हैं. ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘जुदा हो के’, ‘वन डे’, ‘माया का बदला’ और ‘प्रतीक्षा’ जैसी दर्जन भर फिल्मों के अलावा कई चर्चित वेब सीरीज एवं टीवी सीरियल में छोटे-बड़े किरदार करने के बाद बहुत जल्द साउथ की ‘केजीएफ-3’ जैसी बड़ी फिल्म में नजर आयेंगे. इस फिल्म में इन्हें इन्वेस्टिगेटर का महत्वपूर्ण किरदार मिला है. जनार्दन झा ने कहा कि केजीएफ और केजीएफ-2 सुपर हिट फिल्म साबित हुई है. इस फिल्म के दोनों सीरीज ने सफलता और लोकप्रियता के कई रिकॉर्ड तोड़ दिये. इसके तीसरे संस्करण में बड़े स्टार कलाकारों के साथ काम मिलने से वह काफी उत्साहित हैं. उम्मीद है कि दर्शकों को उनका अभिनय पसंद आयेगा.

कई बड़ी फिल्मों में भी मिला है जनार्दन झा को काम
जनार्दन झा ने बताया कि इसके अलावा ‘टॉक्सिक’, ‘रिपोर्टिंग लाइफ’ व ‘केशरी वीर’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम मिला है. ‘टॉक्सिक : ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ एक्शन थ्रिलर फिल्म है. गीतू मोहनदास इसके निर्देशक हैं. इसका निर्माण वेंकट के नारायण और यश कर रहे हैं. केवीएन प्रोडक्शन और मास्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले फिल्म बन रही है. इसमें जनार्दन झा को जोकर का किरदार मिला है. उन्होंने कहा कि यश, कियारा आडवाणी, नयनतारा, डैरेल डी सिल्वा जैसे कलाकारों के साथ काम मिलने से वह काफी खुश हैं. इसी तरह ‘रिपोर्टिंग लाइफ’ में उन्हें परिणीति चौपड़ा के एक्टिंग करने का मौका मिल रहा है. इसमें वह ग्राम प्रधान का महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं.
- चर्चित टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी मिला है काम
- चंदनकियारी की गलियों से निकलकर जनार्दन झा ने बॉलीवुड में बनायी जगह
- कई बड़े फिल्मों, सीरियल और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं जनार्दन झा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आ रहे नजर
जनार्दन झा इन दिनों ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसे चर्चित टीवी सीरियल में नजर आ रहे हैं. इस सीरियल में इन्हें वन ऑफ ट्रैक में काम मिला है. यानी, अभी तक कोई स्थायी किरदार नहीं है. जब भी किसी जगह किसी किरदार की जरूरत पड़ती है, इन्हें मौका दिया जाता है. अब तक कई एपिसोड में नजर आ चुके हैं. नीला टेलीफिल्म्स इस टीवी सीरियल के निर्माता हैं और इसके प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी जनार्दन झा के अभिनय क्षमता की प्रशंसा कर चुके हैं. यह आश्वासन भी दिया है कि इस सीरियल में जब भी किसी स्थायी किरदार की आवश्यकता होगी, उसमें उन्हें ही जगह मिलेगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कांस फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होंगे जनार्दन झा
जनार्दन झा को 13 मई को कांस फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जायेगा. फ्रांस के शहर कांस में आयोजित होने वाला यह विश्व का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल है. जनार्दन झा को फिल्म ‘मिशन ऑफ मराठा’ में शानदार अभिनय के लिए फिल्म के कुछ अन्य कलाकारों के साथ कांस फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जायेगा.

मिलिए जनार्दन झा से
जनार्दन झा झारखंड के बोकारो जिले के चंदनकियारी निवासी स्वर्गीय सुनील कुमार झा के पुत्र हैं. इन्होंने वर्ष 2015 में नीरज पांडेय की फिल्म ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. इनकी अभिनय प्रतिभा के कायल हो चुके फिल्म व टीवी सीरियल निर्माताओं ने इन्हें तरजीह देनी शुरू कर दी. अब-तक दर्जनों फिल्मों, वेब सीरीज और सीरियल में काम कर चुके हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर सचिन तेंदुलकर, सुष्मिता सेन, जूही चावला, आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपेई, हार्दिक पांड्या, प्रसेनजीत, अनुपम खेर, राजेश शर्मा आलिया भट्ट के साथ काम कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : सैलानियों का स्वर्ग बनता झारखंड, हर साल आ रहे 3.5 करोड़ पर्यटक, ये जगहें हैं खास
इसे भी पढ़ें : झारखंड के गांव और शहर में बढ़ रही प्रति व्यक्ति खर्च की खाई, सबसे गरीब लोग कितना करते हैं खर्च?
इन फिल्मों व वेब सीरीज में भी कर चुके हैं काम
जनार्दन झा अभी तक ऑस्कर, तीनों बहनों का एक सपना, सीए टॉपर, सेक्टर 23 सीरीज, टी सीरीज के एंड एक्शन हीरो के अलावा इन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया है. नेटफ्लिक्स, जी 5, अमेजन प्राइम की वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. इन्होंने छोटे पर्दे पर भी अपनी छाप की छोडी है. कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य, मैडम सर, ये हैं चाहतें, नागिन, मेरी सांस भी बहुत है, परिनीति, ये बंधन टूटे ना, इमली, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसे चर्चित टीवी सीरियल में काम किया है.
इसे भी पढ़ें
Heat Wave: झारखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप, 8 जिलों में 16 मई तक चलेंगी गर्म हवाएं, 74,500 ट्यूबवेल खराब
LPG Price Today: 12 मई को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट
भय बिनु होइ न प्रीति… वायुसेना प्रमुख ने ‘दिनकर’ की कविता और ‘सुंदरकांड’ की चौपाई से दुश्मन को दिया कड़ा संदेश
5.45 लाख महिलाओं को अब नहीं मिलेंगे मंईयां सम्मान के 2500 रुपए, हेमंत-कल्पना सोरेन पर बरसीं राफिया नाज
Palamu News: शादी में शामिल होने ससुराल जा रहे सेना के जवान की मौत से मचा कोहराम
Read More at www.prabhatkhabar.com