मार्केट्स
भारतीय शेयर बाजारों में आज 12 मई को तेजी का नया रिकॉर्ड बनते हुआ देखा गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने पिछले 4 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सेंसेक्स ने आज करीब 3,000 अंकों की छलांग लगाई और यह 82,429 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने भी 916 अंकों का या लगभग 4 प्रतिशत की उड़ान भरी और यह 24,900 के पार पहुंच गया। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी किसी से पीछे नहीं रहे, और दोनों करीब 4 फीसदी बढ़कर बंद हुए। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू आज एक दिन में 16 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई। आखिर शेयर बाजार में इस भारी तेजी की वजह क्या रही, आइए जानते हैं
Read More at hindi.moneycontrol.com