
आज सोमवार 12 मई 2025 को वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि है. वैशाख पूर्णिमा के दिन ही बुद्ध जयंती होती है. इसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं. हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को बहुत ही शुभ और सकारात्मक माना गया है. इस दिन स्नान, दान, व्रत, पूजा आदि के लिए शुभ होता है.

वैशाख पूर्णिमा के दिन आज कई कार्यों के साथ ही संध्याकाल में कुछ विशेष स्थानों पर दीप जलाने का भी महत्व है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, वैशाख पूर्णिमा पर शाम के समय इन जगहों पर दीप जलाने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है, धन-धान्य में वृद्धि होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.

वैशाख पूर्णिमा पर आज सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास एक घी का दीप जरूर जगाएं. तुलसी में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है और भगवान श्रीहरि को तुलसी बहुत प्रिय है. आज शाम तुलसी के पास दीप जलाने से सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य लाभ होता है. साथ ही नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है.

वैशाख पूर्णिमा के शुभ दिन पर संध्या के समय घर के मुख्य द्वार पर भी दीपक जलाना न भूलें. इससे घर पर सकारात्मकता का प्रवेश होता है और मां लक्ष्मी का आगमन भी होता है. अगर आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो आज यह उपाय जरूर करें.

सभी स्थानों में ईशान कोण को बहुत पवित्र दिशा माना जाता है. इसका कारण यह है कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक ईशान कोण में देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए यह दिशा देवी-देवताओं की मानी जाती है. इस दिशा में दीप जलाकर रखने से ज्ञान, बुद्धि और पवित्रता में वृद्धि होती है.

पूजाघर और रसोईघर किसी भी घर का अहम स्थान होता है. इसलिए आज वैशाख पूर्णिमा पर शाम के समय घी का दीपक जलाकर इन स्थानों पर जरूर रखें. रसोई में दीपक जलाने से मां अन्नपूर्णा का वास रहता है. वहीं मंदिर में दीप जलाने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.
Published at : 12 May 2025 09:32 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com