raid 2 actor riteish deshmukh upcoming films comedy sequals masti 4 dhamaal 4 housefull 5

Riteish Deshmukh Upcoming Films: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख इन दिनों ‘रेड 2’ में बड़े पर्दे पर दिखाई दे रहे हैं. अजय देवगन स्टारर क्राइम-थ्रिलर फिल्म में रितेश ने विलेन का रोल निभाया है. वे मनोहर धनकड़ उर्फ दादाभाई के किरदार में छा गए हैं. ‘रेड 2’ में सीरियस रोल अदा करने के बाद अब रितेश देशमुख एक बार फिर अपने कॉमेडी अवतार में लौटने वाले हैं.

‘रेड 2’ के बाद रितेश देशमुख छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित फिल्म ‘राजा शिवाजी’ में नजर आएंगे. हिंदी और मराठी में बन रही इस फिल्म को रितेश खुद डायरेक्ट भी कर रहे हैं. इसके साथ ही एक्टर के पास पाइपलाइन में तीन बड़ी कॉमेडी फिल्मों के सीक्वल हैं. इन फिल्मों के जरिए एक्टर बॉक्स ऑफिस पर छाने वाले हैं.

हाउसफुल 5
कॉमेडी-फ्रेंचाइजी हाउसफुल के चार शानदार और सक्सेसफुल पार्ट्स के बाद अब पांचवां पार्ट भी धमाल मचाने के लिए तैयार है. ‘हाउसफुल 5’ का टीजर आ चुका है जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट का खुलासा हो गया है. फिल्म 6 जून को रिलीज होगी जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा और चित्रांगदा सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे.

Housefull 5 Begins Final Schedule: Star-Studded Cast, Release Date Revealed  | TimelineDaily

धमाल 4
‘हाउसफुल 5’ के साथ-साथ रितेश देशमुख के पास कॉमेडी फिल्म ‘धमाल 4’ भी पाइपलाइन में हैं. एक्टर फ्रेंचाइजी के पिछले दो पार्ट में भी नजर आए थे. इस फिल्म की शूटिंग जारी जिसमें अजय देवगन, जावेद जाफरी, अरशद वारसी और संजीदा शेख जैसे सितारे भी दिखाई देंगे. अजय देवगन ने फिल्म के फर्स्ट शूटिंग शेड्यूल रैप अप की फोटोज भी शेयर की थीं. फिलहाल ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. 

preview

मस्ती 4
‘हाउसफुल 5’ और ‘धमाल 4’ के साथ-साथ रितेश देशमुख मस्ती 4 का भी हिस्सा हैं. इंद्र कुमार की इस कॉमेडी फिल्म के पहले दो पार्ट ‘मस्ती’ और ‘ग्रैंड मस्ती’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट बटोरे थे. हालांकि तीसरा पार्ट ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ फ्लॉप साबित हुआ था इसके बावजूद मेकर्स इसका चौथा पार्ट ला रहे हैं. बता दें कि रितेश देशमुख पहले पार्ट से ही इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं.

Read More at www.abplive.com